/mayapuri/media/post_banners/c1183d202663dfa9c0e674f8a925df054fc7b7f92ac0f53cde27b2f5f1592bca.jpg)
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेहद खुशमिजाज और बेहतरीन एक्टर्स में से एक है। वहीं फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है और उससे ज्यादा उनके लुक्स के फैंस दीवाने है। इसी बीच एक्टर ऋतिक रोशन को स्पॉट किया गया है। वहीं ऋतिक को एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। सबा और ऋतिक एक दूसरे का हाथ थामे मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर नजर आए है।
/mayapuri/media/post_attachments/319a57d44444f773aee48803a6ae94b7fd09d660cc2993ba35e807464a0482b6.webp)
आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें आप सबा और ऋतिक को रेस्त्रां से बाहर आते हुए देख सकते है और वो एक दूसरे का हाथ थामे हुए भी नजर आ रहे है। वहीं फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे है। इसी के साथ लोग सबा और ऋतिक के रिश्ते को लेकर कई तरह के कयास लगाने लगे है।
/mayapuri/media/post_attachments/0576e7e6f19698125ea78c8ffab2ef5b4c2dc09d42abbc4dc35b9c23e4a1fd02.jpg)
वहीं एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा को इससे पहले भी कई बार एक साथ में स्पॉट किया जा चुका हैं। ऋतिक रोशन अपनी पत्नी सुजैन से अलग होने के बाद कई साल से सिंगल थे और अब खबर आ रही है कि ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। वहीं इन दोनों से कई बार इनके रिलेशन को लेकर पूछा गया लेकिन इस पर खुलकर कभी किसी ने बात नही की है।
यहाँ देखे वीडियो:
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)