/mayapuri/media/post_banners/acf53cf03f395cade857241f6fa16cc5b57124933bf433f2aa09c2a3ddc34fed.jpg)
बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल के शुमार विक्की कौशल और कटरीना कैफ को एक साथ में बहुत पसंद किया जाता है। इस न्यूली मैरिड कपल की शादी को करीब दो महीने हो गए है। कटरीना और विक्की की जोड़ी हमेशा से ही सुर्खियां बटोरती आई है। इसी बीच कटरीना और विक्की को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जहां ये एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए है।
/mayapuri/media/post_attachments/947234a11d2b1fdbeb1aec6aea67582569a15a1e186f44bef7786eab0f96aaef.jpg)
आपको बता दें कि, हाल ही में कटरीना और विक्की को एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ पकड़े स्पॉट किया गया है। वहीं दोनों नें अपने कपड़ों की ट्यूनिंग भी की हुई थी। इसी के साथ शादी के बाद विक्की और कटरीना का आज पहला वैलेंटाइन डे है। वही इस कपल का एयरपोर्ट लुक अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/a2a1405693ded20f848d06410e8817184c210f9571659e7b16cc12c8a18b781a.jpg)
वहीं इस दौरान विक्की कौशल ने व्हाइट कलर की टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर की जैकेट और डेनिम ट्राउजर पहना था। इसी के साथ कटरीना के लुक की बात करे तो उन्होनें डेनिम शर्ट और ट्राउजर पहना था। दोनों एक साथ में काफी खूबसूरत लग रहे थें। वहीं कोरोना के नियमों को ध्यान रखते हुए विक्की और कटरीना ने मास्क भी पहना हुआ था।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)