/mayapuri/media/post_banners/4114b8da0973dd17e657d2d860f8e8c66fc8f2fd3ce7f80cf023ff7c9ca37d5b.jpg)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका कोरोना टेस्ट negative आ चुका है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस और प्रशंसकों को उनके लिए प्राथना करने के लिए धन्यवाद कहा।
अल्लू अर्जुन ने शेयर किए पोस्ट में लिखा- “हेल्लो एवरीवन, 15 दिन क्वरंटाइन में रहने के बाद मेरा कोरोना टेस्ट negative आ चुका है। मेरे लिए प्राथना करने वाले सभी फैंस को धन्यवाद। आशा करता हूं कि ये लॉकडाउन हमें कोरोना केसेज कम करने में मदद करेंगा। घर में रहें, सेफ रहें। सभी के प्यार के लिए शुक्रिया।”
बता दें कि 28 अप्रैल को अर्जुन का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दी है। साथ ही ये भी कहा था कि उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले साउथ के कलाकार Jr. NTR भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। फिलहाल वो होम क्वरंटाइन में हैं।