कोरोना काल में मददगार के रूप में सामने आईं Huma Qureshi

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कोरोना काल में मददगार के रूप में सामने आईं Huma Qureshi

हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' में केंद्रीय भूमिका निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री

Huma Qureshi ने 'सेव द चिल्ड्रन' – एक वैश्विक बाल अधिकार संगठन के साथ हाथ मिलाया है जो दिल्ली की जनता को कोरोना महामारी से लड़ने में मदद कर रहा है।

कोरोना काल में मददगार के रूप में सामने आईं Huma Qureshi

इस कार्य में

Huma Qureshi की हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' के निर्देशक जैक स्नाइडर भी मदद के लिए आगे आए हैं। ब्रिटिश एक्टर और रैपर रिजवान (रिज) अहमद भी इस योजना में साथ दे रहे हैं। जनहित में क्रियाशील विश्वस्तरीय संस्था 'सेव द चिल्ड्रन' दिल्ली में अस्थायी अस्पताल सुविधा के निर्माण की दिशा में काम करेगी, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ 100 बेड होंगे।

इस प्रोजेक्ट का और यह भी उद्देश्य है कि घर पर उपचार के लिए रोगियों को चिकित्सा किट प्रदान किया जाय , जिसमें डॉक्टर का कंसल्टेशन और सायको सोशल थेरेपिस्ट शामिल है, ताकि रोगी पूरी तरह से ठीक हो सके।

संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय

Latest Stories