/mayapuri/media/post_banners/ef845c7f988663a9df84d4efc49dd168b75a14ea9ca246bdbeb4cb13f8cecb9f.jpg)
कोरोना महामारी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आम लोगों के साथ साथ सेलेब्रिटी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। अब खबर आई है कि साउथ इंडियन एक्ट्रेस Samyuktha Hegde कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। साथ ही ये भी बताया कि वो घर पर क्वरंटाइन हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/63e3965f7b591ba22e8beaa38bfbeb9da1df1d6e4cf1d41b5c9d51ed85d0726c.png)
Samyuktha ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा- “हेलो गाइज, आई होप आप सब ठीक है। मैं अभी सेल्फ आइसोलेशन में हूँ। मैं सारे सेफ्टी मेजर्स का ध्यान रख रही हूं जो मेरे डॉक्टर ने एडवाइस दिया है। आप अपना ध्यान रखें। पॉजिटिव रहें, टेस्ट नेगेटिव हो।”
साथ ही उन्होंने ये भी कहा- “मेरा परिवार भी रिकवर कर रहा है। मैं इसके लिए उपरवाले का धन्यवाद कर रही हूं।”
Samyuktha Hegde की करियर की बात करे तो वो कई रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। साथ ही उन्हें कई साउथ इंडियन फिल्म में देखा जा चुका है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)