पंजाबी ड्रामा 'बाजरे दा सिट्टा' के एक्सक्लूसिव डिजिटल प्रीमियर की हुई घोषणा By Mayapuri 13 Aug 2022 | एडिट 13 Aug 2022 10:37 IST in पंजाबी New Update Follow Us शेयर प्राइम वीडियो ने आज पंजाबी फैमिली ड्रामा 'बाजरे दा सिट्टा' के एक्सक्लूसिव डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की है, जिसमें एम्मी विर्क, तानिया, और नूर चहल ने मुख्य किरदार निभाए हैं. जस ग्रेवाल द्वारा लिखित और निर्देशित फ़िल्म, 'बाजरे दा सिट्टा' को श्री नरोत्तमजी स्टूडियोज, टिप्स फ़िल्म्स लिमिटेड और एम्मी विर्क प्रोडक्शन साथ मिलकर ने प्रोड्यूस किया है, जो दुनिया के 240 से अधिक और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध किया जा चुका है. a story of unacknowledged talent that challenges the norms at root 🌸#BajreDaSittaOnPrime, watch now!https://t.co/lskd66zX4H@AmmyVirk #Tania #NoorChahal #JassGrewal #TipsFilms #ShriNarotamJiStudios #AmmyVirkProduction #OrionStudios #Tips #TipsPunjabi @kumartaurani pic.twitter.com/SVsIgKHdaW— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 11, 2022 इस सदी की शुरुआत से पहले के पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित फ़िल्म, 'बाजरे दा सिट्टा' की कहानी दो बहनों, यानी रूप (तानिया) और बसंत (नूर चहल) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों ही बेहद होनहार गायिका हैं जिन्हें एक म्यूजिक कंपनी के लिए गाने का मौका मिलता है. हालांकि मर्दों को ज्यादा अहमियत देने वाले इस समाज की बंदिशें उनके लिए अपने सपनों को पूरा करने में सबसे बड़ी बाधा है. इस फ़िल्म में उन महिलाओं के संघर्ष को खूबसूरती से दिखाया गया है, जिन्हें अड़ियल रवैये वाले इस समाज में अपनी आवाज़ को लोगों तक पहुंचाने के लिए जूझना पड़ता है. #Bajre Da Sitta #digital premiere #Punjabi drama हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article