/mayapuri/media/post_banners/6bf716b943f1eed05ee9b701e6118088778d3bdb820a289f9bc65f2c6c09a6df.jpg)
करण जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करण' सीज़न 7 के पहले एपिसोड को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस शो के ज़रिये करण जौहर कई सालों से अपनी ऑडियंस तक हॉट गॉसिप्स पंहुचा रहे हैं. शो की सबसे ख़ास बात ये है कि करण बातों-बातों में ही स्टार्स के बहुत सारे राज़ उगलवा लेते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e768a7627ba50939ba1d5294160d9f45c9b5d9495f322395355bb2fe3ed81fa4.png)
अब खबर ये आ रही है कि जल्द ही इसी शो पर करण के करीबी दोस्तों में शामिल गौरी खान (Gauri Khan), भावना पांडे (Bhavna Pandey) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) दिखाई देने वाले हैं. इसकी वजह से अब फैंस ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि शो पर गौरी बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स केस से जुड़ी बातें शेयर कर सकती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/75a347ec66802c8e9407b9634087943f711a588c8d8dcc439c447dd3f47c4d23.jpg)
गौरी खान मीडिया से थोड़ी दूरी बनाकर रखती हैं. यही वजह है कि अब फैंस शो पर उन्हे देखने लिए ज़्यादा बेसब्र हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि शो पर गौरी आर्यन से जुड़ी कोई न कोई बात ज़रूर करेंगी. अगर बात करें करण जौहर और गौरी खान के रिश्ते की तो दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. करण जौहर और शाहरुख खान के भी फ़ैमिली रिलेशन्स हैं, दोनों ही एक- दूसरे को बहुत मानते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/fafc813ad1c7c421e06d95ea2aed7fbe25abdc15eddaf7aca41d34e34953de98.png)
बात करें किंग खान के बेटे आर्यन खान की तो जब पिछले साल आर्यन ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए थे तब पूरी इंडस्ट्री को इस खबर से बड़ा झटका लगा था. अब इस मामले में आर्यन खान को एनसीबी की तरफ़ से क्लीन चिट मिल चुकी है.
सृष्टि आनंद
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)