Advertisment

दिल्ली में फिल्म 'Kade Dade Diya Kade Pote Diyan' का प्रमोशन के लिए जुटे कलाकार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दिल्ली में फिल्म 'Kade Dade Diya Kade Pote Diyan' का प्रमोशन के लिए जुटे कलाकार

पिछले दिनों दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में फिल्म 'Kade Dade Diya Kade Pote Diyan' का प्रमोशन किया गया. इस में हरीश वर्मा और सिम्मी चहल की मुख्य भूमिकाएं हैं. 14 जुलाई 2023 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम में निर्देशक लाडा सियान घुमन और निर्माता करण संधू और धीरज कुमार भी शामिल हुए.

Advertisment

इस मौके पर अभिनेता हरीश ने बताया, 'फिल्म माता-पिता और बच्चों के बीच जेनरेशन गैप को दर्शाती है. यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने घर पर सभी के साथ आनंद ले सकते हैं.' वहीं, अभिनेत्री सिम्मी चहल ने बताया, 'मैं पहली बार प्रमोशन के लिए दिल्ली आई हूं. मैं इस फिल्म की रिलीज को लेकर ब​हुत रोमांचित और उत्साहित महसूस कर रही हूं. यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है. मैं इसमें कमल नामक युवती की भूमिका निभा रही हूं जो गुगु नामक लड़के से शादी करना चाहती है, लेकिन गुगु की दादी नहीं चाहती कि हमारी शादी हो. मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म देखकर खुश होंगे.'

Advertisment
Latest Stories