/mayapuri/media/post_banners/c832d419ecc909de8d89f568205f60f30b52762334ae6995074c737d17e650fb.png)
Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी शादी के समय से ही काफी चर्चा में रही हैं. इस समय एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाईफ खूब एंजॉय कर रही हैं. जानकारी के लिए बता दें इसी साल के सितम्बर में एक्ट्रेस ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ शादी की है. शादी के समय परिणीती चोपड़ा काफी मोटी लग रही थी. कई यूज़र्स ने उनको इस बात को लेकर ट्रोल भी किया था लेकिन इसके पीछे की असल वजह किसी को नहीं पता था. लेकिन सोमवार को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की और बताया कि उनके मोटापे की असल वजह क्या थी.
'चमकीला' से कर रही हैं वापसी
/mayapuri/media/post_attachments/5a3bef63ac8f120ad245c2218d3eea412291bc2d4bd1664f18a0ef2ce706eda2.jpg)
बता दें कुछ समय पहले एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिशन रानीगंज' में काम कर चुकी हैं. हालांकि फिल्म को बड़े पर्दे पर कुछ ख़ास वाहवाही नहीं मिल पायी. लेकिन एक्ट्रेस एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. बता दें परिणीती चोपड़ा इस बार इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' से एक बार फिर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब पसीना बहाया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे वह जिम में वर्कआउट कर रही हैं.
बढ़ा था वजन
फिल्म के उन्होंने अपना वजन काफी बढ़ाया था. लेकिन एक्ट्रेस अब अपने वजन को कम करने में लग चुकी हैं. जिसके लिए वह जिम पहुंच चुकी हैं और खूब मेहनत कर रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है "'मैंने पिछले साल 6 महीने रहमान सर के स्टूडियो में गाने में बिताए और 'चमकीला' के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए जितना संभव हो उतना जंक खाने के लिए घर वापस गए. 'संगीत और खाना. वह मेरी रूटीन था। अब जब फिल्म बन चुकी है तो कहानी उलट है. मुझे स्टूडियो की याद आती है और मैं फिर से अपने जैसा दिखने की कोशिश में जिम में काम करती हूं, लेकिन आपके लिए कुछ भी इम्तियाज सर. यह रोल अभी कई इंच और लूज करना है."
टीज़र हो चुका है रिलीज़
/mayapuri/media/post_attachments/0388340b974a9505d1f96a6366789922e8ff420caa42f8250747949115b0c38e.jpg)
आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ जल्द ही रियल टाइम बेस्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं फिल्म का नाम है चमकीला. दरअसल दलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 30 मई को फिल्म का टीज़र भी शेयर किया. आपको बता दें अमर सिंह चमकीला पंजाब इंडस्ट्री में एक सिंगर थे यह कहानी उन्हीं के जीवन से प्रेरित होने वाली है. फिल्म को इम्तियाज़ अली बना रहे हैं फिल्म में जहां मुख्य भूमिका में दिलजीत दोसांझ है वही एक्ट्रेस के रोल में परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)