Advertisment

'सनम बेवफा' फिल्म के डायरेक्टर सावन कुमार टाक का हुआ निधन, सलमान खान ने किया याद

author-image
By Richa Mishra
New Update
'सनम बेवफा' फिल्म के डायरेक्टर सावन कुमार टाक का हुआ निधन, सलमान खान ने किया याद

Sawan Kumar Tak : सलमान खान ने डायरेक्टर सावन कुमार टाक के निधन पर अपने ऑफिसियल instagram अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रधांजलि दी हैं. सलमान खान ने लिखा “आप की आत्मा को शांति मिले मेरे प्रिय सावन जी. मैंने हमेशा आपको प्यार और सम्मान दिया है”

Advertisment

https://www.instagram.com/p/ChrnJIZLAfP/?utm_source=ig_web_copy_link

सावन कुमार टाक की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गंभीर थी. 86 साल की उम्र में उनका  निधन हो गया.

उनके भतीजे नवीन, जो एक पंजाबी फिल्म निर्माता हैं, ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “सावन जी को आज शाम लगभग 4:15 बजे दिल का दौरा पड़ा. मल्टी ऑर्गन फेल्योर से उनकी मौत हो गई. अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा."  सावन कुमार टाक 'सनम बेवफा', 'साजन बिना सुहागन'  और 'सौतन' फिल्मों को डायरेक्ट किया था.

Advertisment
Latest Stories