Advertisment

अपनी इन फिल्मों को ‘फिक्स’ करना चाहते हैं आमिर खान!

author-image
By Prerna Singh
New Update
अपनी इन फिल्मों को ‘फिक्स’ करना चाहते हैं आमिर खान!

‘कॉफ़ी विद करण’ सीजन 7 के पांचवें एपिसोड के रैपिड फायर राउंड में करण ने आमिर और करीना से सवाल पूछे. उनमें से एक सवाल आमिर खान से ये था कि अपनी कौन-सी फिल्मों को वो दुबारा बनाना या सुधारना चाहेंगे. लिस्ट में नाम था ‘मंगल पांडे’, ‘मेला’, और ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का. इस पर आमिर ने कहा कि ‘मंगल पांडे’ फिर भी ऐसी फिल्म थी जो उनके विजन के थोड़ा करीब थी. लेकिन ‘मेला’ और ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में वो विजन पूरा नहीं हो पाया था. तो वो इन दोनों फिल्मों को दुबारा बनाना या सुधारना चाहेंगे.

Advertisment

इस एपिसोड में आमिर और करीना अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को प्रमोट करने आए थे. ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. इसके सामने अक्षय कुमार-भूमि पेडनेकर की ‘रक्षा बंधन’ रिलीज होगी.  

Advertisment
Latest Stories