/mayapuri/media/post_banners/2fb2895419b4d645865a4c470dc7159d590f4a27b14e992b632bc76b2fa9926e.jpg)
Abhishek Kumar Thrown Out of Bigg Boss 17: टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) इस समय काफी दिलचस्प होता जा रहा है. घर के अंदर हर रोज किसी न किसी बात से लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. यहीं नहीं इस हफ्ते शो में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने समर्थ जुरेल और ईशा मालविया के बीच लड़ाई होने के बाद उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस बीच अब खबर आ रही हैं कि अंकिता ने अभिषेक को शो से बाहर कर दिया हैं.
अंकिता ने अभिषेक को किया घर से बाहर
Breaking #BiggBoss17#AnkitaLokhande was given power to ELIMINATED #AabhishekKumar
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 4, 2024
वहीं सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर से लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि घर की कैप्टन बनीं अंकिता को बिग बॉस ने जिम्मेदारी दी कि क्या वह अभिषेक को घर से निकालना चाहती हैं? तो अंकिता इस बात से सहमत हो जाती है और अभिषेक को घर से निकालने का फैसला करती है.
अंकिता के फैसले पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
इस खबर को सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करनी शुरु कर दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सिर्फ इसलिए कि अभिषेक ने इस अंकिता के खिलाफ आवाज उठाई, निर्माताओं ने इस हारे हुए व्यक्ति को अभिषेक को बाहर निकालने की शक्ति दे दी?” एक शख्स ने लिखा, ''मुझे पता था कि वह एलिमिनेट हो जाएगा लेकिन अंकिता क्यों? हद है यार वोटिंग की कोई वैल्यू नहीं है सिर्फ कैप्टन कैप्टन खेलो।”
अभिषेक ने मांगी थी माफी
Promo #BiggBoss17 Samarth aur Isha Malviya ki provoking se #AbhishekKumar hue physical pic.twitter.com/anX6yFHobc
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 2, 2024
दरअसल, लड़ाई के दौरान समर्थ ने अभिषेक के मुंह में टिश्यू फेंक दिया और गुस्से में आकर अभिषेक ने पलटकर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यह देखकर सभी घरवाले हैरान और परेशान हो जाते हैं.हालांकि, अभिषेक को तुरंत अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वह बार-बार बिग बॉस से माफी मांगते नजर आते हैं.कुछ देर के लिए अभिषेक भी गार्डन में जाकर समर्थ और ईशा से सॉरी कहते हैं. लेकिन उस वक्त बिग बॉस की तरफ से कोई फैसला नहीं आता.
?si=mY2bbA_lKMimlXhZ