Sa Re Ga Ma Pa 2023 : शो के सेट पर मुक्ति मोहन ने किया बड़ा खुलासा, कहा "नीति दी तब सिर्फ 18 साल की थीं जब...." By Richa Mishra 14 Oct 2023 | एडिट 14 Oct 2023 11:57 IST in रियलिटी शोज़ New Update Follow Us शेयर Sa Re Ga Ma Pa 2023 : टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो ज़ी टीवी का सारेगामापा अपने ताज़ातरीन फॉर्मेट और टैलेंटेड सिंगर्स के साथ हर हफ्ते दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. जज हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक उन्हें इंडस्ट्री के लिए तैयार करने के हिसाब से मेंटर कर रहे हैं और होस्ट आदित्य नारायण ने इस शो में मनोरंजन का स्तर कई गुना बढ़ा दिया है. इस वीकेंड ‘फैमिली स्पेशल एपिसोड’ में मोहन सिस्टर्स - शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन शनिवार को मंच की शोभा बढ़ाती नजर आएंगी. इस एपिसोड में मुक्ति ने नीति मोहन के लिए अपना प्यार, सम्मान और आभार जताते हुए बताया कि कैसे नीति उनके और उनकी बहनों के लिए ज़िंदगी के मुश्किल वक्त में सबसे मजबूत सहारा रही हैं. शक्ति ने यह भी बताया कि नीति ने हमेशा अपनी सभी बहनों को ज़िंदगी में बेस्ट करने और अपने सपनों और लगन को फॉलो करने के लिए प्रेरित किया है, जिसे सुनकर नीति इमोशनल हो गईं. मुक्ति ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपका सबसे मजबूत रिश्ता अपने भाई-बहनों के साथ होता है. जिं़दगी के मुश्किल वक्त में आपके भाई-बहन आपके पैरेंट्स बन जाते हैं. और मेरे लिए नीति दी बचपन से ही मेरी मां और मेरे पिता की तरह रही हैं. मैं चारों बहनों में सबसे छोटी हूं और सबकी लाड़ली भी हूं, और नीति दी ने हर चीज से मुझे महफूज़ रखा है. उन्होंने न सिर्फ मेरा, बल्कि सभी बहनों का ख्याल रखा है. वो मेरे लिए एक देवी की तरह हैं और मैं उन्हें बहुत चाहती हूं. और आज मैं यह सिर्फ कैमरा के लिए नहीं कह रही हूं बल्कि मैं आपके सामने झुककर यह कहती हूं कि आप आप एक देवी हो! मुक्ति ने आगे कहा, ‘‘शक्ति और मैं एक होस्टल में रहते थे और हमें घर की आर्थिक स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं पता था. उस समय नीति दी सिर्फ 18 साल की थीं और तब हम यह नहीं जानते थे कि वो पढ़ाई के साथ-साथ परिवार का ख्याल रखने और हमारी एजुकेशन में सपोर्ट करने के लिए अलग-अलग काम कर रही थीं. मेरे पिता हमेशा उनसे कहते थे कि वो जो भी करेंगी बाकी सभी बहनें भी वही करेंगी. तो आज हम जो भी हैं, जिस तरह से ड्रेस-अप होते हैं, और जो भी करते हैं, वो सब उनकी वजह से है. अपनी तीन बेटियों को यह खूबसूरत जिंदगी देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.” शक्ति ने कहा, ‘‘आज मुक्ति ने जो भी कहा, मैं उससे सहमत हूं. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम अपना पैशन फॉलो करके अपने सपने पूरे कर पाएंगे. उन्होंने हमें एक उम्मीद और एक दिशा दी. आज हम जो भी हैं दी (नीति) की वजह से हैं. मुझे अब भी याद है, जब हम यंग थे तो हमारी फैमिली कुछ आर्थिक परेशानियों से गुजर रही थीं और मैं एक डांस क्लास में जाना चाहती थी, जिसका खर्च हम नहीं उठा सकते थे. लेकिन वो मेरे पास आईं और मुझसे कहा कि वो मेरे साथ हैं और मैं यह कर सकती हूं. मुझे ऐसी ज़िंदगी देने के लिए आपका शुक्रिया. आपने मुझे उड़ने के लिए पंख दिए और तब भी मुझमें विश्वास जताया, जब मुझे यह यकीन नहीं था कि मैं कुछ हासिल कर सकती हूं.” शक्ति ने आगे बताया, ‘‘हम अनु जी और हिमेश जी के गाने सुनते हुए और उस पर डांस करते हुए बड़े हुए हैं, और आज हमारी बहन एक रियलिटी शो के जजिंग पैनल में उनके साथ बैठी हैं. हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि हम कभी यह देख पाएंगे. हम सभी ने एक कंटेस्टेंट के तौर पर अपना सफर शुरू किया था और आज हमारी बहन यहां एक जज के रूप में बैठी हैं. इसके लिए हम अपने दर्शकों के बेहद आभारी हूं जिन्होंने इस सफर में हमारा साथ दिया.” अपनी बहनों की दिल छू लेने वालीं बातें सुनकर नीति भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े, जहां उन्हें अपने संघर्ष के दिन याद आ गए. उनका सफर इस बात की एक जीती जागती मिसाल है कि मेहनत हमेशा रंग लाती है! जहां नीति का सफर वाकई प्रेरणादायक है, वहीं आप भी कंटेस्टेंट्स की कुछ और बेमिसाल परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए. देखिए सारेगामापा का फैमिली स्पेशल एपिसोड, इस शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर. #saregamapa2023 #sa re ga ma pa zee tv show #saregamapa singing show #neeti mohan sisters saregamapa episodes हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article