'द कपिल शर्मा शो' में दादी और नानी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल करने वाले अली असगर अब 'झलक दिखला जा 10' में दिखाई देंगे. इस डांस रियलिटी शो में अली असगर अब अपने डांस से सबको दिवाना बनाते हुए नजर आएंगे. हाल ही अली असगर ने द कपिल शर्मा शो को छोड़ने के पीछे की वजह बताई है.
अली असगर ने 'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक डांस रियलिटी शो करने के बाद उन्होंने दूसरे शो के लिए हां क्यों कहा, "मैं खुद को डांसर नहीं मानता और मुझे नहीं पता कि मैं डांस कर सकता हूं या नहीं. हालांकि मुझे धुन के साथ तालमेल बिठाने की सही समझ है. मेरा मानना है कि मनोरंजन में सिर्फ कॉमेडी ही नहीं होती. मैंने अपने कोरियोग्राफर से कहा है कि वह उस डांस फॉर्म डिजाइन करें जो मुझे सूट करे. सिर्फ दो चौके मारकर निकलने की कोशिश करेंगे ताकि लोग याद रखें".
अली असगर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि "कई दिग्गज कलाकार टाइपकास्ट होते हैं लेकिन जब वे सीरियल रोल करते हैं तो लोग उनसे जुड़ जाते हैं. एक कॉमेडियन के तौर पर मेरी छवि बहुत मजबूत है और यह अब मेरे लिए एक सामान बन गया है. लोग मुझे दूसरे रोल्स के लिए कंसीडर नहीं करते हैं. वे मुझे महिलाओं के कपड़ों के बाहर भी नहीं देख पा रहे हैं और उन्हें मुझ पर शक होता है कि क्या मैं कभी दूसरा किरदार निभा पाऊंगा या नहीं. मैं भी टीवी से इस डर से काफी देर तक दूर रहा कि कहीं लोग यह न सोच लें कि मैं कॉमेडी करके खुश हूं. मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं".
अली असगर और कपिल शर्मा के बीच आ गई दूरियां?
कपिल से शो को छोड़ने पर अली असगर ने कहा कि 'हम एक-दूसरे के कॉल मिस करते थे. कम्युनिकेशन गैप था. और समय के साथ हम आगे बढ़ते गए. लेकिन मुझे खुशी है कि मैं उनका हिस्सा था और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा. वह दर्शकों की नब्ज को समझते हैं और शो को कैसे चलाना है वह इस बात को बाखूबी जानते हैं.
अली असगर को नहीं है शो छोड़ने का कोई पछतावा
अली का कहना है कि "मुझे शो छोड़ने का न तो कोई पछतावा है न ही नानी के किरदार को दादी की तरह दोबारा न बना पाने का अफसोस. हो सकता है कि शोज में वो बात नहीं थी या फिर परफॉर्मेंस में कुछ कमी होगी. मुझे कोई दुख नहीं है. शो छोड़ने की मेरी अपनी वजह थी. यह रातों-रात में लिया गया फैसला नहीं था. मैंने शो में ज्यादा कुछ किया भी नहीं था. अगर मुझे पैसा कमाना है तो मैं यह शो दोबारा कर सकता हूं".