Bigg Boss 17: Salman Khan के शो में होगी Karan Wahi की एंट्री, Aly Goni ने किया खुलासा! By Asna Zaidi 12 Oct 2023 | एडिट 12 Oct 2023 11:50 IST in रियलिटी शोज़ New Update Follow Us शेयर Bigg Boss 17: टेलीविजन के सबसे पॉपुलर और कंट्रेवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) को शुरु होने में महज 3 दिन बाकी हैं. 15 अक्टूबर को इस शो का प्रीमियर कलर्स चैनल पर होगा. नए सीजन को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट भी देखते ही बन रहा है. वहीं अब सलमान खान (Salman Khan) के शो में अब करण वाही नजर आएंगे जिसकी पुष्टि उनके दोस्त एली गोनी ने की हैं. क्या शो में होगी करण वाही की एंट्री? Finally someone my fav in bb17 so excited for him and I m sureeee he is gonna kill it and how 😂🤐😍— Aly Goni (@AlyGoni) October 10, 2023 दरअसल एली गोनी ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा, 'आखिरकार BB17 में कोई मेरा पसंदीदा है और मैं उसके लिए बहुत उत्साहित हूं और मुझे यकीन है कि वह इसे मार डालेगा और कैसे।' अली का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने कमेंट सेक्शन भर दिया.उन्होंने शुरुआत में करण पटेल, अरिजीत तनेजा या संदीप सिकंद के नाम का अनुमान लगाया.वहीं कुछ फैन्स ने करण वाही का नाम लिखा और अली ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया.ऐसी अटकलें हैं कि अभिनेता करण वाही बिग बॉस 17 में नजर आएंगे.अब देखना ये है कि क्या वाकई में करण वाही शो में नजर आएंगे या नहीं. 'बिग बॉस 17' की थीम क्या है? इस बार के शो की थीम सिंगल वर्सेस कपल है. कुछ कंटेस्टेंट्स सिंगल तो कुछ कपल के तौर पर शो में एंट्री लेंगे.'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार और रविवार रात 9 बजे शुरू होगा.यह शो कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा. #bigg boss17 contestants #bigg boss new season17 #biggboss 17 #karan wahi bigg boss17 #bigg boss latest update today #bigg boss 17 house video #karan wahi latest news #bigg boss 17 latest news today #bigg boss contestants list 2023 #bigg boss17 latest update hindi #tv latest news in hindi #colors tv bigg big boss17 news in hindi #tv entertainment news today #bigg boss 17 full episode video #colors tv upcoming reality shows #bigg boss17 reality show #bigg boss 17 contestants2023 #bigg boss17 news #bigg boss 17 latest episode #bigg boss 17 episode today #bigg boss latest news today #bigg boss 17 episode update today हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article