/mayapuri/media/post_banners/db7be4309553c7a2489ef9724532905d76922cf6de7f2a36cbc6abf4f85bf7d0.jpg)
कॉफ़ी विद करण के सातवें सीजन के चौथे एपिसोड में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट्स नज़र आए. इस एपिसोड में करण ने अनन्या से पूछा कि वो बचपन से ही शनाया कपूर (संजय-महीप कपूर की बेटी) और सुहाना (शाहरुख़-गौरी की बेटी) के साथ खेलते-कूदते बड़ी हुई हैं. अब जब शनाया और सुहाना दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, तो क्या अनन्या इनको अपने कॉम्पटीशन के रूप में देखती हैं? क्या इससे उनकी दोस्ती पर असर पड़ेगा?
/mayapuri/media/post_attachments/a791814b6f3803f476c34f4311bdaf7160f8a29e89333ab2f321d9e0aa418861.jpg)
“हां क्योंकि ये लोग अब मेरे दोस्त नहीं, फैमिली हैं. ये हमेशा से ही फैमिली रहे हैं. मैं ये विश्वास करना चाहूंगी कि हमारी दोस्ती पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.हम एक दूसरे से सच में काफ़ी प्यार करते हैं. जब भी मैं इस बारे में बात करती हूं, मैं यही कहती हूं कि ये हमारा एक इकठ्ठा सपना था कि हम बड़े होकर एक्टर्स बनेंगे. हमने इतनी सारी चर्चाएं की हैं. हमने इतने सारे एक्टिंग गेम्स खेले हैं. तो मैं ये सोचती हूं कि मैं शनाया और सुहाना की सफलता पर भी उतनी ही खुश होउंगी जितना मैं अपनी सफलता के लिए होती हूं. ईमानदारी से मुझे ऐसा ही महसूस होता है".
/mayapuri/media/post_attachments/b4bad15c132b1e99a7e2ae4db3a945f207a27de3461ef837ec3094d3b71ecf76.jpg)
विजय देवरकोंडा और अनन्य पांडे जल्द ही रिलीज हो रही फिल्म ‘लाइगर’ में दिखाई देंगे. फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है. इसमें रम्या कृष्णन और माइक टायसन भी स्टार कर रहे हैं. वहीं बात करें शनाया और सुहाना की तो शनाया धर्मा प्रोडक्शन कि फिल्म ‘बेधड़क’ से जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी. सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ के साथ डेब्यू करेंगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)