Advertisment

विक्की की मां ने लात मारने वाली बात का फिर किया जिक्र, अंकिता लोखंडे ने कहा- 'मम्मी को फोन क्यों किया...'

New Update
विक्की की मां ने लात मारने वाली बात का फिर किया जिक्र, अंकिता लोखंडे ने कहा- 'मम्मी को फोन क्यों किया...'

Bigg Boss 17 Family Special Week: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. वहीं अब बिग बॉस में फैमिली वीक शुरू हो चुका है. इसके साथ ही शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया हैं जिसमें घर में सबसे पहले अंकिता लोखंडे की मां और विक्की जैन की मां ने एंट्री की. मां से मिलकर अंकिता इमोशनल हो जाएंगी.

विक्की की मां ने शायराना अंदाज में की एंट्री

Advertisment

आपको बता दें बिग बॉस के नए प्रोमो में अंकिता की मां और विक्की की मां शो में एंट्री लेती नजर आएंगी.  वहीं प्रोमो में विक्की  की मां  रंजना जैन ने एंट्री लेते ही एक शेर अर्ज किया. उन्होंने कहा, 'तुमने ऐसी कला जीने की कहां से सीखी, मैंने समुंदर से सीखा ए जीने का सलीका. चुप-चाप से बहना और अपनी मौज में रहना.' ये शेर सुनते ही सबकी हंसी फूट पड़ी. सब मिलकर मस्ती मजाक करने लगे. लेकिन, कुछ ही देर बाद विक्की की मां और अंकिता की जोरदार बहस शुरू हो गई.

विक्की की मां पर भड़कीं अंकिता

दरअसल, विक्की की मां ने अंकिता से कहा, "जिस दिन तुमने लात मारी थी न. उस दिन पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को कॉल किया और पूछा तुम अपने पति को ऐसे लात मारती थी?' अंकिता भड़क गई. एक्ट्रेस ने कहा, 'मम्मी को फोन करने की क्या जरूरत थी?' विकी की मां बोलीं, 'सोचो मतलब कितना दुख हुआ होगा.' अंकिता बोलीं, 'मेरे पापा की डेथ हुई है मम्मा. आप लोग मेरे मम्मी-पापा को कुछ मत बोलो प्लीज". बता दें अंकिता और विक्की के बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करने से कुछ महीने पहले अगस्त 2023 में अंकिता के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया.

Advertisment
Latest Stories