/mayapuri/media/post_banners/c3c9daff79deb29db646412a7a040828556893843774643f8c2d98f893f57f97.png)
Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इस समय काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ हैं. वहीं बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है. दोनों को अक्सर एक-दूसरे से झगड़ते हुए देखा जाता है. नए प्रोमो में अंकिता विक्की को मन्नारा चोपड़ा के साथ उनकी नजदीकियों के लिए डांटती नजर आ रही हैं.
अंकिता ने विक्की संग लड़ाई में मन्नारा को भी लपेटा
Promo BiggBoss17 Ankita Lokhande ka rona dhona phir se shuru, Manara ko lekar Vicky se phir ladhi pic.twitter.com/5LgoGQyJ3P
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 7, 2024
आपको बता दें कि बिग बॉस के नए प्रोमो में अंकिता लोखंडे विक्की जौन को मन्नारा चोपड़ा के साथ नजदीकियों के लिए डांटती नजर आ रही हैं. जिसमें अंकिता विक्की से कहती हैं कि “मन्नारा अचानक तुम्हारी जिंदगी में आ गई है. तुम उसे बहुत पसंद करते हो. तुम्हें उससे बात करने में मजा आता है. करिए आप बात. इस पर विक्की पूछते हैं कि आखिर इसमें क्या गलत बात है? कुछ लॉजिक बताइए, कुछ रीजन दीजिए. वहीं, अंकिता उनसे गुस्से में कहती हैं कि वह बात करें. अंकिता ने कहा कि तुझे मैं मन्नारा के लिए बोल रही हूं तो तुझे बुरा लग रहा है? विक्की ने कहा- मेरे सारे दोस्तों को इसी तरह भगाती है, अपने ओपिनियन से. अंकिता ने कहा- बड़ी दोस्त बन रही है ना, अब निभा दोस्ती. विक्की ने जवाब दिया- जहां जाना है, वहां जाओ.
'मैं शादीशुदा हूं, गुलाम नहीं हूं'- विक्की जैन
इसके बाद दोनों किचन एरिया में आ जाते हैं. जहां विक्की-ईशा खाना बना रहे होते हैं. वहीं अंकिता भी बैठी हैं. जब वह विक्की से उसे कुछ फेंककर मारने के लिए कहती है तो विक्की कहता है कि इसीलिए तो पढ़ाना होगा. इस पर एक्ट्रेस नाराज हो गईं और बोलीं- जाओ और ढूंढो. पढ़ी-लिखी लड़की. अगर मैंने भी सोच-समझकर फैसला लिया होता तो शायद ऐसा नहीं होता. विक्की भी चुप नहीं रहते. वह कहते हैं- आपने कौन से फैसले सोच-समझकर लिए हैं? अंकिता गुस्से में कुछ फेंक देती है और कंबल के नीचे बैठकर रोने लगती है. उनका कहना है कि शो में आने के बाद उनके लिए सब कुछ खत्म हो गया है. ऐसी भावना आने लगी है. विक्की ने कहा कि मैं शादीशुदा हूं, गुलाम नहीं हूं.