Advertisment

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, कहा- 'शो के बाद देखेंगे अपना-अपना.....'

New Update
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, कहा- 'शो के बाद देखेंगे अपना-अपना.....'

Ankita Lokhande Fight With Vicky Jain: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन (Bigg Boss 17) इस समय लाइमलाइट में छाया हुआ हैं. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. इस बीच शो में अब एक बार फिर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)  और विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच लड़ाई हो गई. इस दौरान अंकिता ने विक्की को थप्पड़ मार दिया.

विक्की जैन पर भड़कीं अंकिता

दरअसल, बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन पर भड़क गईं. हुआ यूं कि ईशा मालवीय गार्डन इलाके में कार्टव्हील कर रही थीं, तभी अंकिता ने कहा, 'शो में आने से पहले मैं हर दिन 10 किलोमीटर पैदल चलती थी. आम तौर पर मैं समुद्र तट पर ही 8 किलोमीटर पैदल चलता था. इस मौके पर विक्की जैन भी वहीं बैठे थे और वह इशारे से अंकिता की बात को नकारते नजर आए, जिससे ईशा मालविया और समर्थ जुरेल हंसने लगे. यह बात अंकिता बर्दाश्त नहीं कर पाती और विक्की जैन पर गुस्सा हो जाती है. 

अंकिता ने विक्की को मारा थप्पड़

वही अंकिता अपनी बात को जारी रखते हुए कहती हैं कि वह पहले तो विक्की को गाली देना बंद कर देती है और फिर गुस्से में अपने पति के चेहरे पर जोरदार तमाचा जड़ देती है. इसके बाद वह अपने पति को 'टट्टू' कहकर बुलाती हैं. अंकिता गुस्से में विक्की से कहती हैं, 'इन्हीं हरकतों की वजह से मैं एक दिन तुमसे दूर चली जाऊंगी. लोग अपने पार्टनर की वजह से आगे बढ़ते हैं और आप मुझे हतोत्साहित करते हैं. अब से मैं भी तुम्हारे सामने दूसरों की तारीफ करूंगी और तुम्हें निकम्मा कहूंगी. इसके अलावा वह फैन्स से यह भी कहती हैं कि देखो मेरे पति ऐसे हैं.

Advertisment
Latest Stories