/mayapuri/media/post_banners/dd39fd7707e9a57d294d72f66a16d2f013b131d6e7277ce72aeeef3f4a003945.png)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इस काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं. शो में अभिषेक कुमार की री- एंट्री हुई है। वहीं, अब अभिषेक के आने के बाद सी घरवालों उनके खिलाफ हो चुके हैं. किसी को भी उनकी री- एंट्री बर्दाश्त नहीं हो रही है. इस बीच बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता लोखंडे अभिषेक से बीच जोरदार बहस देखने को मिल रही हैं.
अभिषेक पर भड़के अंकिता और विक्की
#BiggBoss17 PROMO | It's #AbhishekKumar Vs Whole House pic.twitter.com/nYCmzKT8iy
— Bollywood Spy (@BollySpy) January 7, 2024
दरअसल, बिग बॉस के घर से लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है सभी घरवाले मिलकर अभिषेक से झगड़ा करते दिख रहे हैं. प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिषेक कुमार अंकिता लोखंडे से कहते है कि आपसे कोई बात रही है क्यों बीच में बोल रही हैं. ये सुनते अंकिता मुनव्वर से कहती हैं, 'बहुत सेल्फिश निकला यार ये लड़का, पागलों की तरह कल मैं रो रही थी इस गधे के लिए.' ये सुनते ही विक्की ने कहा, 'इसको कोई मतलब नहीं है इस घर के किसी भी इंसान से'.
अंकिता ने अभिषेक को कहा विलेन
इसके बाद अभिषेक कुमार अंकिता की बातें सुनने के बाद कहते है कि विक्की भैया साइड कैरेक्टर. बस फिर क्या था पति के लिए ये बात सुनते ही अंकिता भड़क जाती हैं. वो अभिषेक कुमार से चिल्लाते हुए कहती है, 'तू साइड हो हीरो, झंड कहीं का, विलेन है इस घर का पूरे'. अंकिता के मुंह से ये बातें सुनते ही अभिषेक हैरान रह जाता है. वहीं, मुनव्वर चुप चाप बैठकर ये सब देखते रहते हैं.