/mayapuri/media/post_banners/9d7d3acad51f9138c09db7ef284d24b7d44391306738338fd754be2ca3656c21.png)
Ankita Lokhande Sushant Singh Rajput: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के नए एपिसोड में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारे में खुलकर बात की. अब हाल ही में अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह को लेकर खुलासा किया कि जब वह उन्हें ऑनस्क्रीन किसी और के साथ रोमांस करते देखती थीं तो फूट-फूटकर रोने लगती थीं.
सुशांत को किसी और के साथ रोमांस करते देख रोती थी अंकिता
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे ने अभिषेक कुमार को बताया कि कैसे उन्हें भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, "जब शुद्ध देसी रोमांस रिलीज हुई तो मेरे साथ ऐसा हुआ.' उन्होंने आगे कहा, "हम फिल्म देखने गए. उन्होंने यशराज स्टूडियो का पूरा थिएटर हॉल बुक कर लिया. वहां मेरे और सुशांत के अलावा कोई नहीं था. वह इसे किसी के साथ नहीं देख सकते थे क्योंकि उन्हें पता था कि मैं इससे टूट जाऊंगी".
सुशांत के हाथ को अपने नाखूनों से खरोंचा
#AnkitaLokhande sharing her post moments with #SushantSinghRajput #BB17 #BiggBoss17 #AnkuHolics pic.twitter.com/zT9iEharzv
— Krishna Sharma🦉 (@Iakrishnasharma) December 25, 2023
इसके बाद अंकिता लोखंडे ने बताया कि कैसे उन्होंने सुशांत के हाथ को अपने नाखूनों से खरोंच दिया था. अंकिता ने आगे कहा, "वह भाग गया और वापस नहीं आया. मैंने पूरी फिल्म देखी और सभी सीन देखने के बाद घर पहुंचकर बहुत रोई. यहां तक कि सुशांत भी रोया. उसने कहा, "मुझे माफ कर दो बुबु. अब मैं ऐसा नहीं करूंगा.
अनुष्का शर्मा के साथ किस सीन देखकर अंकिता को आ गए थे चक्कर
अंकिता लोखंडे ने बताया कि किसिंग सीन देखना उनके लिए काफी मुश्किल था. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे पीके में अनुष्का शर्मा के साथ सुशांत सिंह राजपूत का किस सीन देखकर उन्हें चक्कर आ गया था. इसके बाद अभिषेक ने अंकिता से पूछा कि वह और सुशांत किस फिल्म में साथ थे. अभिनेत्री ने जवाब दिया, "धोनी (एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)."