Sa Re Ga Ma Pa : Rik Basu की परफाॅर्मेंस पर फिदा होकर Anu Malik ने Kumar Sanu से की उनकी तुलना

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Sa Re Ga Ma Pa : Rik Basu की परफाॅर्मेंस पर फिदा होकर Anu Malik ने Kumar Sanu से की उनकी तुलना

अपने पिछले सीज़न की धमाकेदार सफलता के बाद ज़ी टीवी के प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा ने एक धमाकेदार वापसी की है. इस बार हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक बतौर जज नजर आ रहे हैं और आदित्य नारायण होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. यह शो एक बड़े सुरीले मोड़ पर शुरू हुआ, जिसमें देश भर से आए कंटेस्टेंट्स ने सारेगामापा 2023 के टॉप 12 में जगह बनाने के लिए ऑडिशन दिया. और अब टाॅप 12 हुनरमंद सिंगिंग प्रतिभाएं अपनी बेमिसाल आवाजों और सिंगिंग के जुनून के साथ जजों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं.

जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने जजों को इम्प्रेस किया है, वहीं ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में रिक बसु ‘ओ बेदर्देया‘ गाने पर अपनी दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस से सब पर छा जाएंगे. उनके गाने ने सबको भावुक कर दिया और उन्हें सभी जजों से बहुत तारीफें मिलीं. असल में उनकी परफॉर्मेंस देखकर जज अनु मलिक की आंखों से आंसू छलक पड़े क्योंकि उन्हें रिक बसु की आवाज में वो दर्द महसूस हुआ. अनु ने उनकी सिंगिंग स्टाइल की तुलना मशहूर गायक कुमार सानू से तक कर दी.

अनु मलिक ने कहा, "रिक मैं बताना चाहूंगा कि आपकी आवाज में एक जादू है और आपके अधूरे प्यार की कहानी आपकी बेमिसाल सिंगिंग में चार चांद लगाती है. 90 के दशक में जब मशहूर सिंगर कुमार सानू ने एक दर्द भरा गाना गाया था तब उस गाने ने सबके दिलों को छू लिया था, खासतौर से उन प्रेमियों के दिलों को, जो इस गाने के जज़्बात से जुड़ सके. और आज मैंने आपकी आवाज़ में वही कशिश देखी. आपकी परफॉर्मेंस के दौरान मेरी आंखों में आंसू आ गए थे क्योंकि मुझे अपनी खुद की एक कहानी याद आ गई जो मैं यहां बता नहीं सकता लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि आपकी आवाज़ हर उस शख्स के दिल तक पहुंची है, जिसका दिल टूटा है और वो सभी आपके दर्द को महसूस कर सकते हैं."

जहां रिकी की दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस सबको भावुक कर देगी, वहीं आप भी टॉप 12 सारेगामापा कंटेस्टेंट्स की मनमोहक आवाज़ में खो जाने के लिए तैयार हो जाइए, जो यकीनन आपके दिलों के तार छेड़ देंगे.

देखिए सारेगामापा कंटेस्टेंट्स की जादुई परफॉर्मेंस, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Latest Stories