Advertisment

अनुराग डोभाल को बिग बॉस ने दो दिन तक किया होटल में बंद, यूट्यूबर को आने लगे थे सुसाइड के ख्याल!

New Update
अनुराग डोभाल को बिग बॉस ने दो दिन तक किया होटल में बंद, यूट्यूबर को आने लगे थे सुसाइड के ख्याल!

Anurag Dobhal Allegation On Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अनुराग डोभाल हाल ही में शो से बाहर हुए हैं. वहीं अनुराग के साथ शो से रिंकू धवन, नील भट्ट शो से बाहर हुए थे. यही नहीं शो से बाहर आने के बाद अनुराग ने घर के अंदर हुए अपने साथ बुरे बर्ताव को लेकर खुलासा किया है। साथ ही बिग बॉस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

अनुराग डोभाल ने बिग बॉस पर लगाए कई इल्जाम

आपको बता दें कि अनुराग डोभाल ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद शो पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर करके कहा कि उन्होंने घर के अंदर उनके साथ हुए टॉर्चर को लेकर बात की. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि अपने के बाद उन्हें करीब दो दिनों तक अपने परिवार से बात करने नहीं दिया.

बिग बॉस ने घर के अंदर किया गया था टॉर्चर 

यही नहीं अनुराग ने व्लॉग में यह भी बताया कि बिग बॉस ने उन्हें टॉर्चर किया। अनुराग ने कहा, 'जब मैं बाहर आ रहा था तब मेरे दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि बाहर क्या हो रहा होगा क्योंकि मुझे कुछ पता नहीं था। इसके बाद मुझे एक होटल में रखा गया जहां दो दिनों तक मुझे मेरे घरवालों से कोई संपर्क नहीं करने दिया गया। शो खत्म हो गया था, लेकिन उसके बाद भी मुझे लग रहा था कि यार यह मुझे कितना टॉर्चर कर रहे हैं। मैं तीन महीने एक ऐसी जगह बिताकर आया था, जहां मेरा दुनिया से कोई कांटेक्ट नहीं था।'

मुझे आया सुसाइड का ख्याल- अनुराग डोभाल

अनुराग ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे बताया, 'मैं जब उन दो दिनों उस होटल में था तो कहीं न कहीं मेरे दिमाग में सुसाइड का ख्याल आया। मैं सोच रहा था कि मैंने ऐसा क्या ही कर दिया जो मैं ये सजा भुगत रहा हूं। भगवान जी ने शायद मुझे थोड़ी सद्बुद्धि दी है कि मैंने होटल के अंदर कोई गलत कदम नहीं उठाया। इतने लंबे समय तक दुनिया के साथ कटऑफ रहने के बाद जब बाहर आया, उसके बाद भी उन्होंने मुझे मेरी फैमिली से मिलने नहीं दिया'. 

Advertisment
Latest Stories