Advertisment

अनुराग डोभाल ने कंटेस्टेंट के खोले कई राज, बिग बॉस 17 के मेकर्स पर लगाया आरोप कहा ‘विनर पहले से....’

New Update
अनुराग डोभाल ने कंटेस्टेंट के खोले कई राज, बिग बॉस 17 के मेकर्स पर लगाया आरोप कहा ‘विनर पहले से....’

अनुराग डोभाल ने बिग बॉस 17 से एविक्ट होने के बाद घर के कई सारे मुद्दों पर बात की.  अपने बिग बॉस 17 के सह-प्रतियोगी मुनव्वर फारुकी के खिलाफ कुछ चौंकाने वाली टिप्पणियां की हैं. यूके राइडर 07 ने हाल ही में विवादास्पद रियलिटी शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया इंटरव्यू में कई खुलासे किए है, उन्होंने शो के मेकर्स और शो के होस्ट सलमान खान पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने शो की स्क्रिप्टेड तक बता डाला. यूके राइडर ने कहा कि बिग बॉस का यह शो 'बायस्ड' होने के साथ-साथ 'अनफेयर' भी है. इंटरव्यू के दौरान, अनुराग ने मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के भी कई राज खोले. 

अंकिता और विक्की के खोले राज 

अनुराग ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, “अंकिता और विकी की हर बात प्री-प्लांड है. वो दोनों रात में अपना माइक निकालकर अपने प्लान डिस्कस करते हैं. अंकिता जो बार-बार कहती हैं कि मैंने इस घर में रिश्ते बनाए हैं, दरअसल वो सब झूठ है. घर में उनका कोई सगा नहीं.”

यूके राइडर ने मुनव्वर पर महिलाओं का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप  

अनुराग डोभाल ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुनव्वर वो इंसान है जिसने हर एक चीज के साथ खेला है. उसने दो महीने तक नाजिला का कार्ड खेला घर में कि ये मेरी गर्लफ्रेंड है. वो तो जिस दिन आयशा आई उस दिन हमें पता चला कि वह डबल डेट कर रहा था. आपको पता है एक लड़की बहुत इमोशंस इन्वेस्ट करती है एक मर्द में. मर्द नहीं लगता मुझे वो. क्योंकि एक मर्द एक औरत की इज्जत करना जानता है नेशनल टेलीविजन पर. मेरी भी गर्लफ्रेंड है बाहर. क्या मैं लव एंगल चलाकर शो में आगे नहीं बढ़ सकता था? बिल्कुल बढ़ सकता था. लेकिन, उस लड़की क्या इज्जत रह जाती?” 
अनुराग ने आगे कहा, “आयशा की कोई गलती नहीं थी. मुनव्वर की गलती थी. मुनव्वर ने आयशा को केवल इसलिए दबाया ताकि वो उसके राज न खोल सके. क्योंकि आयशा ने एक लाइन बोली थी कि मैं तो इस प्लेटफॉर्म पर आ गई और भी बहुत सारी लड़कियां हैं जिनके साथ ये सारी चीज हुई हैं.” 

अनुराग ने इस कंटेस्टेंट को बताया विनर 

कौन बनेगा बिग बॉस 17 का विनर? इस सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ने कहा कि शायद मेकर्स ने पहले से ही अपना विनर तय कर रखा है. हालांकि, मेरे हिसाब से अभिषेक कुमार को ये शो जीतना चाहिए. वह बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के सही हकदार हैं.   

Advertisment
Latest Stories