/mayapuri/media/post_banners/8b715f8cfecb65500606a0db2bc265d1988fbb86f6c44045eefd730ca9fbd1b6.png)
Bigg Boss 17: टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में एक बार फिर जमकर हंगामा देखने को मिल रहा हैं.वहीं शो में अब एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं जिससे मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.इस बीच बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया हैं जिसमें मुनव्वर फारुकी आयशा खान (Ayesha Khan) की बातें सुनकर इमोशनल नजर आए.
आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी पर लगाए कई आरोप
Ayesha aur Munawar ke beech kaafi hai confusion, kya dhoondh paayenge woh iska solution? 😯
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 17, 2023
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9:30PM sirf #Colors aur @JioCinema par.#BB17 #BiggBoss@Beingsalmankhan@munawar0018#AyeshaKhan pic.twitter.com/fwo3urnDox
आपको बता दें कि सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में, मुनव्वर और आयशा खान को एक चर्चा में देखा गया, जिससे मुनव्वर की आंखों में आंसू आ गए.वहीं सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में आयशा मुनव्वर से कहती हैं कि, “आपने मुझे बताया था कि आपने नज़ीला से रिश्ता तोड़ लिया है लेकिन आप शो में उसके साथ अपने रिश्ते के बारे में इतनी ज़ोर-शोर से बात कर रहे हैं. तुमने मुझसे कहा कि तुम मुझसे प्यार करते हो और मेरे साथ समय बिताना चाहते हो. तुमने मुझसे कहा कि तुम मुझसे प्यार करते हो और मेरे साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हो. और यह सब तब जब आप उससे यह कहने के लिए विनती कर रहे थे. इसको टू टाइमिंग नहीं बोले. तो मैं कैसी आई पिक्चर में. सिर्फ मेरे और उसकी बात होती ना तो मैं शायद ये बातचीत सुन लेता. इसमें अन्य महिलाएं भी शामिल थीं”. इसके बाद मुनव्वर फारुकी रोते हुए दिखे और उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि मैंने दिल तोड़ा है और मैं इससे खुश नहीं हूं. अगर बिग बॉस दरवाजा खोलेंगे तो मैं बाहर चला जाऊंगा''.
बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतना चाहती हैं मुनव्वर फारुकी
Tomorrow's Episode Promo: After Ayesha Khan exposed Munawar, he is crying https://t.co/Vx4qxzYpEq
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 17, 2023
वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में एंट्री करने से पहले, आयशा खान ने उल्लेख किया कि वह मुनव्वर फारुकी का सामना करने के लिए बिग बॉस में एंट्री करेंगी, लेकिन उनका असली उद्देश्य शो जीतना है.आयशा खान ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, “मैं उन्हें बदनाम करने नहीं बल्कि ट्रॉफी जीतने जा रही हूं.मैं भी दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं''.