/mayapuri/media/post_banners/0319187f2924e256c28481ba26748c65c834d7fa2e85bd90f8e0f5fa7c79b9a8.png)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ हैं. जब से बिग बॉस में वाइल्ड कंटेस्टेंट के रुप में आयशा खान (Ayesha Khan) की एंट्री हुई हैं तब से शो काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ हैं. वहीं आयशा खान हाल ही में बिग बॉस के पिछले एपिसोड में बेहोश होकर गिर गई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इस बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आयशा को बिग बॉस के घर में लौटते हुए देखा गया था. इसके बाद अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) और मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) के बीच तीखी बहस भी हुई.
अनुराग और मुनव्वर में हुआ जोरदार बहस
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है जहां आयशा खान ठीक होने के बाद शो में वापस लौटी हैं. शो में आने के बाद आयशा खान ने वहां मुनव्वर से बातचीत करने से इनकार कर दिया. प्रोमो में दिखाया गया कि मुनव्वर सबके लिए खिचड़ी बना रहा है, लेकिन आयशा ने कहा कि वह वह खाना नहीं खाएगी, सिर्फ इसलिए कि मुनव्वर इसे बना रहा है. टीज़र में घर में एक और लड़ाई की झलक भी दिखाई गई जब अनुराग ने कहा कि उसने मुनव्वर को आयशा के जाने के बाद मुस्कुराते हुए देखा था. इस चैट के दौरान मौजूद अंकिता लोखंडे भी आयशा से कहती हैं, ''ऐसा कुछ नहीं था. किसी की बातों में आना मत ज्यादा.'' यहां सब तेरे नाम से भी कुछ-कुछ बोल रहे थे''.
मुनव्वर अनुराग से पूछते हैं, 'कौन है तू?'
/mayapuri/media/post_attachments/4a2a95a8749f07687acc3b1927f6e33130128652d55d11224971cd3c967d0a05.jpg)
इसके बाद अंकिता उठती है और मुनव्वर से पूछती है कि जब आयशा गई थी तो क्या वह हंस रहा था. मुनव्वर जवाब देते हुए अनुराग से पूछते हैं, "कौन हे तू?" अनुराग कहते हैं, "तू किसी का दोस्त है?" जैसे ही जोरदार बहस आगे बढ़ती है, अंकिता आयशा से अनुराग पर भरोसा न करने के लिए कहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयशा खान मुनव्वर फारुखी की एक्स गर्लफ्रेंड हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)