/mayapuri/media/post_banners/8b451cc622e86d886a82980946c617ec2b8d0ad70f6d51df9c09b4c464ea9235.jpg)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए वैसे तो यह पूरा शो ही रोमांचक है, लेकिन वीकेंड में होने वाला 'वीकेंड का वार' सभी के लिए बेहद एक्साइटिंग रहता है। एक्साइटमेंट की दो मुख्य वजहें है। पहला, सलमान का होना और दूसरा 'वीकेंड का वार' वाले एपिसोड में सिलेब्रिटीज़ का बिग बॉस के घर में आना। इस बार 'वीकेंड का वार' में अपकमिंग मूवी 'लवयात्री' के स्टार्स आयुष शर्मा और वरीना हुसैन आ रहे हैं।
Warina Hussain, Ayush Sharma and Salman Khanआयुष और वरीना ने अभी हाल ही में 'इंडियन आइडल' के सेट पर सलमान खान के साथ अपनी फिल्म को प्रमोट किया था और अब ये दोनों फिल्म प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं।
Warina Hussain, Ayush Sharma and Salman Khanआयुष और वरीना न सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे बल्कि वे घर के मेम्बर्स के साथ फन ऐक्टिविटीज़ में भी शामिल होंगे। दर्शकों को उम्मीद है कि सलमान के साथ इन दोनों की जोड़ी मिल कर इस बार के 'वीकेंड का वार' को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
Warina Hussain, Ayush Sharma and Salman Khanआपको बता दें की सलमान खान के प्रॉडक्शन में बनी 'लवरात्री' को बीते दिनों काफी कॉन्ट्रोवर्सीज से गुजरना पड़ा है, जिसके बाद इसका नाम बदलकर 'लयवयात्री' किया गया। आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की 'लवयात्री' 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Salman Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)