Bhojpuri Actress Rani Chatterjee: Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान पर रानी चटर्जी ने लगाया आरोप, पूछा- आपका ब्रेस्ट साइज कितना है? By Asna Zaidi 17 Oct 2022 | एडिट 17 Oct 2022 05:54 IST in रियलिटी शोज़ New Update Follow Us शेयर Sajid Khan Rani Chatterjee: फिल्ममेकर साजिद खान जब से 'बिग बॉस 16' ( Bigg Boss 16) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए हैं तब से सोशल मीडिया पर उनकी खूब सुनी जा रही है. #MeToo के दौरान साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. वहीं अब भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) ने भी साजिद खान (Sajid Khan Accusation) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रानी चटर्जी ने साजिद खान के ऊपर उन्हें गंदे तरीके से छूने का आरोप लगाया हैं. मैंने 'हिम्मतवाला' फिल्म के दौरान साजिद की टीम से संपर्क किया था. साजिद ने मुझे फोन किया और कहा कि वह मुझसे सीधे संपर्क करना चाहते हैं. फिर जब हमने फोन पर बात की तो उसने कहा कि तुम मेरे घर आओ और हम वहीं मिलेंगे. साथ ही यह निर्देश दिया गया कि यह एक फॉर्मल मीटिंग है तो किसी मैनेजर या पीआर को लेकर मत आना अकेली ही आना. रानी ने साजिद पर लगाए ये गंभीर आरोप रानी ने आगे कहा- "बॉलीवुड के इतने बड़े डायरेक्टर है, इसलिए मैंने उनकी बात मान ली. जब मैं जुहू स्थित उनके घर पहुंची तो वह अपने घर में अकेला थे. साजिद ने मुझसे पहले कहा था कि मैं आपको आइटम सॉन्ग 'धोखा-धोखा' के लिए कास्ट करने जा रहा हूं. इसमें आपको शॉर्ट लहंगा पहनना है. मुझे अपने पैर दिखाओ. मैं लंबी स्कर्ट पहनकर गई थी, तो उसने मुझे अपने पैर दिखाने के लिए कहा. मैंने सोचा शायद ऐसा ही होता है, मैंने अपने पैर घुटने तक दिखाए". एक्ट्रेस ने कहा, "मैं डर गई थी. फिर कहने लगे कि अपने ब्रेस्ट का साइज बताओ. मुझसे शर्माओ मत, तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं? आप सेक्स कितनी बार करती हो. जब मैंने यह सब सुना तो मैं असहज हो गई और कहा कि आप किस तरह की बातें कर रहे हैं. मैं बहुत असहज हो रही हूं. तो वे भी चौंक कर डर गए. उन्हें ऐसा लग रहा था कि मैं उनका पक्ष लूंगी. मैं तुरंत वहां से निकल गई. यही नहीं उन्होंने मुझे गंदे तरीके से छूने की भी कोशिश की". रानी ने आगे कहा- "जब मेरे कॉन्ट्रैक्टर ने मुझसे गाने के बारे में पूछा तो मैंने उनके साथ मुलाकात करके पूरी हकीकत बता दी. वह कहने लगे कि तुमने फोन क्यों नहीं किया. मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि अगर मैं कुछ कहूंगी तो भोजपुरी एक्ट्रेस के तौर पर मुझे गंभीरता से नहीं लिया जाएगा. इतने बड़े निर्देशक के सामने मैं उल्टा ही गलत साबित हो जाऊंगी. कहीं बॉलीवुड में मेरी छवि खराब न हो और मुझे काम न मिले. खैर जब #Metoo के दौरान लड़कियों ने कहा तो मुझे भी महसूस हो रहा था कि मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है. अब जब मैं उन्हें बिग बॉस में देख रही हूं तो मुझे लगता है कि मुझे आगे आकर यह बात करनी चाहिए". #Salman Khan #Sajid Khan #Rani Chatterjee #about salman khan #Sajid Khan on Bigg Boss 16 #Rani Chatterjee news #Rani Chatterjee song #Sajid Khan Harassed #Sajid Khan Accusation #Bhojpuri Actress Rani Chatterjee #Sajid Khan Rani Chatterjee हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article