/mayapuri/media/post_banners/04314238157290959104a2c69f747576a0a369189a916caa24171dac374edd9f.jpg)
बिग बॉस 14 में शुक्रवार का एपिसोड इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क के साथ शुरू हुई. इस टास्क के लिए घर के सदस्यों को दो टीमों में बंटा गया. और इन टीमों को ‘शैतान और फरिश्ता’ का नाम दिया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/84409745f5542795137180f4c7f751a166dd4140b6c54137d26775ea571aeb5d.jpg)
शैतान की टीम में एजाज खान, निक्की तम्बोली और एली गोनी को शामिल किया गया. और 'फरिश्ता की टीम' में रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, जान कुमार सानू, और पवित्रा इसका हिस्सा थे.
/mayapuri/media/post_attachments/c515d0aa5bee3369b76eaeba6a99e95117375e6b96857181f77eae16a8228e63.jpg)
इस टास्क में 'शैतान की टीम' को घर के सारे नियम तोड़ते हुए 'फरिश्ता की टीम' को परेशान करना था. यूं कहे तो फरिश्ता की टीम को शांत रहना था. और शैतान की टीम को किसी भी तरह उन्हें परेशान करना था. इस टास्क पर घर की कैप्टन जैस्मीन भसीन की पैनी नजर थी.
/mayapuri/media/post_attachments/4dc1202db1f1003ccc269d7565ee501e33d70bae1f6082ad4a9c97700f6dd305.jpg)
घर की कैप्टन जैस्मीन भसीन हैं, जो इस टास्क की संचलक थीं. टास्क के दौरान, निक्की तंबोली ने रुबीना से उनके टैडी बियर तोड़ने के लिए कहा. तो उधर एजाज ने जान कुमार सानू से टॉयलेट सीट पर हाथ रखने को कहा.
/mayapuri/media/post_attachments/215b8fa8572b9e1a6b9d29681aefe1eb744d042a3b88c979126250b9b1d90426.jpg)
उन्होंने जान से यह भी कहा, 'अगर तुम मेरे साथ फिर से खिलवाड़ करोगे तो मैं तुम्हें इस हाथ को मुंह में डालने को कहूंगा. इस टास्क को 'शैतान की टीम' ने जीता.
/mayapuri/media/post_attachments/d39ce97b7e9e1a25522e264f1c81c6908cd96160d36acb662eabe77eed6223b7.jpg)
तो वहीं घर में जैस्मिन पर उनके दोस्त ऐली गोनी चिल्लाते हुए नजर आए. ऐली को लगा कि वह उन्हें इग्नोर कर रही है. एली ने जैस्मिन से कहा, 'जब मैं आपसे बात कर रही हूं, तो मुझे इग्नोर ना करें.
/mayapuri/media/post_attachments/2ac9416923e9449a9fa8da1900d714174b821340c8f56f6806b9a8d2d740aef0.jpg)
एली ने ये भी कहा कि मैं भी यहां बैठा हूं ना, मेरी आवाज नहीं आ रही? मैं तोड़ दूं इसको....बाद में, जैस्मिन ने एली से माफी मांग ली.
/mayapuri/media/post_attachments/76c6fb4b5a6b4a1c7b924bc279680253eab377819a984a6d2a153d0354f3a550.jpg)
आज बिग बॉस 14 के विकेंड के वार में जबरदस्त धमाल होने वाला है. इस शो के होस्ट सलमान खान नजर आएँगे और सारे कंटेस्टेंट की क्लास लेंगे और भी कई ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/2696e22e2658c53e7e672f8160786c5cb7a81dfdf188a58883af119f1d94a72f.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)