बिग बॉस 14 : कविता और एजाज के बीच हुई जमकर लड़ाई, सलमान खान ने कहा लड़ते रहो! By Saloni Upadhyay 01 Nov 2020 | एडिट 01 Nov 2020 23:00 IST in रियलिटी शोज़ New Update Follow Us शेयर बिग बॉस 14 वीकेंड के वार में कई कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई तो कुछ कंटेस्टेंट के बीच तकरार के साथ प्यार और दोस्ती देखने को मिला. इस विकेंड के वार में सलमान खाने ने सभी कंटेस्टेंट की क्लास लेते नजर आए. तो इधर एजाज और कविता कौशिक के बीच जमकर लड़ाई हुई. कविता कौशिक ने एजाज खान के लिए कहा कि लॉकडाउन के दौरान एजाज खान ने मुझे फोन किया और कहा कि मेरा काम बिल्कुल नहीं चल रहा है. उन्होंने चिकेन खाने के लिए कहा, मैंने उनको लगातार पांच दिन तक बनाकर खिलाई है. इसके आगे उन्होंने कहा जब मैं घर आई तो इनकी वजह से घर में मैंने कुछ लोगों को गलत समझ लिया. कविता ने तो ये भी कह दिया कि ये मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल है, जो मैंने एजाज खान से दोस्ती की. ये सारी बातें सुनकर सलमान खान ने उनको समझाने की कोशिश की पर वो सलमान की बात को भी अनसुना कर रही थी. एजाज खान ने कहा कि वो नेशनल टीवी पर बेमतलब का तमाशा कर रही हैं. तो इधर एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल की एंट्री से घर में लव स्टोरी की शुरुआत हो गई. उन्होंने एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच प्यार की आग सुलगाई. जिसके बाद बिग बॉस की तरफ से उन्हें एक रोमांटिक डेट पर भेजा गया. डेट के दौरान एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने एक-दूसरे से खूब सारी रोमांटिक बातें की. एजाज और पवित्रा रिक्शे पर बैठकर एक-दूसरे की आंखों में खो गए और इस रोमांटिक डेट ने उनकी शाम को बेहद खूबसूरत बना दिया. एजाज खान ने ये भी बताया कि जब पवित्रा उनके लिए प्यार से खाना बनाती हैं तो मैं बहुत अच्छा महसूस करता हूं. बता दें कि आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दो सदस्य घर से बेघर होने वाले हैं. View this post on Instagram Love is in the air in #BiggBoss14 house! @shehnaazgill ke diye alone time mein aur paas aa rahe hain @eijazkhan aur @pavitrapunia_. Dekhiye inki sweet chemistry aaj raat 9 baje #Colors par. Catch it before TV on @vootselect #BiggBoss2020 #BB14 A post shared by Colors TV (@colorstv) on Nov 1, 2020 at 1:59am PDT #सलमान खान #बिग बॉस 14 #एजाज खान #कविता कौशिक हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article