बिग बॉस 14 : कविता और एजाज के बीच हुई जमकर लड़ाई, सलमान खान ने कहा लड़ते रहो!

author-image
By Saloni Upadhyay
New Update
बिग बॉस 14 : कविता और एजाज के बीच हुई जमकर लड़ाई, सलमान खान ने कहा लड़ते रहो!

बिग बॉस 14 वीकेंड के वार में कई कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई तो कुछ कंटेस्टेंट के बीच तकरार के साथ प्यार और दोस्ती देखने को मिला. इस विकेंड के वार में सलमान खाने ने सभी कंटेस्टेंट की क्लास लेते नजर आए. तो इधर एजाज और कविता कौशिक के बीच जमकर लड़ाई हुई.

बिग बॉस 14 : कविता और एजाज के बीच हुई जमकर लड़ाई, सलमान खान ने कहा लड़ते रहो!

कविता कौशिक ने एजाज खान  के लिए कहा कि लॉकडाउन के दौरान एजाज खान ने मुझे फोन किया और कहा कि मेरा काम बिल्कुल नहीं चल रहा है. उन्होंने चिकेन खाने के लिए कहा,  मैंने उनको लगातार पांच दिन तक बनाकर खिलाई है.

बिग बॉस 14 : कविता और एजाज के बीच हुई जमकर लड़ाई, सलमान खान ने कहा लड़ते रहो!

इसके आगे उन्होंने कहा जब मैं घर आई तो इनकी वजह से घर में मैंने कुछ लोगों को गलत समझ लिया. कविता ने तो ये भी कह दिया कि ये  मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल है, जो मैंने एजाज खान से दोस्ती की. ये सारी बातें सुनकर सलमान खान ने उनको समझाने की कोशिश की पर वो सलमान की बात को भी अनसुना कर रही थी. एजाज खान ने कहा कि वो नेशनल टीवी पर बेमतलब का तमाशा कर रही हैं.

बिग बॉस 14 : कविता और एजाज के बीच हुई जमकर लड़ाई, सलमान खान ने कहा लड़ते रहो!

तो इधर एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल की एंट्री से घर में लव स्टोरी की शुरुआत हो गई. उन्होंने एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच प्यार की आग सुलगाई. जिसके बाद बिग बॉस की तरफ से उन्हें एक रोमांटिक डेट पर भेजा गया. डेट के दौरान एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने एक-दूसरे से खूब सारी रोमांटिक बातें की.

बिग बॉस 14 : कविता और एजाज के बीच हुई जमकर लड़ाई, सलमान खान ने कहा लड़ते रहो!

एजाज और पवित्रा रिक्शे पर बैठकर एक-दूसरे की आंखों में खो गए और इस रोमांटिक डेट ने उनकी शाम को बेहद खूबसूरत बना दिया. एजाज खान ने ये भी बताया कि जब पवित्रा उनके लिए प्यार से खाना बनाती हैं तो मैं बहुत अच्छा महसूस करता हूं.  बता दें कि आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दो सदस्य घर से बेघर होने वाले हैं.

Latest Stories