/mayapuri/media/post_banners/a78e6274168aa4db6559c74ea3922a0ae95d81682c9cafd0bbe129a4dbe0004c.jpg)
बिग बॉस 14 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क कम्पलिट हो गया है. घर के 4 सदस्य नॉमिनेट हुए. घर के कैप्टन एजाज खान ने जैस्मिन भसिन को सुरक्षित कर लिया है और बाकी सदस्यों को एक- दूसरे को नॉमिनेट करना था.
/mayapuri/media/post_attachments/732f35e2e7d51bdafda407013dc2d6cf95203353db022337efe9217bff228c9d.jpg)
दरअसल घर में एक टास्क दिया गया. इश टास्क के दौरान घर के सदस्यों को एक-दूसरे को नॉमिनेट करना था. इस टास्क में दो कंटेस्टेंट को स्पेसशिप में बैठना था. और जिस कंटेस्टेंट के पास ऑक्सीजन मास्क होगा वो इस टास्क का विनर बनेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/bf9f154ded10e286ee4bc2152c961c719359e305f55883739c4c0b23e61cad9b.jpg)
इस टास्क में निक्की तंबोली और राहुल वैद्य स्पेसशिप पर बैठने से पहले ही मास्क पकड़ लिया था. निक्की ने मास्क को छुपा लिया था. उनके बीच बहस भी हुई. वैसे बाद में निक्की तंबोली सेफ हो गई.
/mayapuri/media/post_attachments/8856c2fdfe26895b9d351c71bbf43bed205881cb482145842c4a096c00021000.jpg)
तो इधर स्पेसशिप में अभिनव और रुबिना बैठे. तो दोनों एक-दूसरे को बचाने की कोशिश कर रहे थे.लेकिन रुबिना अभिनव को फोर्स करने लगी. ऐसे में अभिनव को मास्क पकड़ना पड़ा और रुबिना नॉमिनेट हो गई. वहीं नैना सिंह और शार्दुल पंडित, दोनों के पास मास्क था इसलिए वो दोनों नॉमिनेट हो गए.
/mayapuri/media/post_attachments/b7ce88c0292067ef539d9d69ffe63067b8f753802619a819cabd5c929b477832.jpg)
बता दें कि घर के 4 सदस्यों को ही रेड जोन में जाना था. इसलिए बाकी सदस्य सेफ हो गए. तो इस हफ्ते रुबीना दिलैक, नैना सिंह, शार्दुल पंडित और राहुल वैद्य नॉमिनेट हुए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/5d81b714e77f2b82cc4b3bff1d5780716eed19a21af972274b68f4ff2a12fea3.jpg)
बिग बॉस हाउस में एक महाट्विस्ट होने वाला है,जिससे दर्शकों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट होने वाला है. जी हां, बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें जैस्मिन रोती हुए भी मुस्कुरा रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/2690e10f18d351fe57e16d3665f3dda1a9d863ff26ada9ddb9bbb0ec689a0aef.jpg)
प्रोमो में एली गोने को देखकर जैस्मिन खुशी से डांस करने लगती है और फिर रोती भी है. जैस्मिन भसीन फ्लाइंग किस से एली गोनी का वेलकम करती नजर आ रही हैं. एली को देखकर जैस्मिन रोने लगती है तो एली गोनी पूछेंगे कि क्यों रो रही है?
/mayapuri/media/post_attachments/c2745613923a4bb9c5efe45eaec0905d5a347f7fb5cce2ba0a3ce6a5cc61fb23.jpg)
ये बात सुनकर जैस्मिन भसीन कहेंगी कि ये दुनिया मेरे लिए नहीं है. इस बात पर एली गोनी कहेंगे कि बाहर भी तो हम दोनों की ही दुनिया है. हमारी दुनिया में कोई नहीं आ सकता. इस दौरान एली गोनी कहती हैं, अब तो सब माइंडब्लोइंग होगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)