/mayapuri/media/post_banners/360c8edb9ae2509412ef399643ec8753a6aea20ed9d2d1f797cb1abd5fb41b30.png)
Bigg Boss 17: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस 17' अगले महीने 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में इस शो के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. इस बीच शो के मेकर्स ने कई लोगों से संपर्क किया है जिनमें अब टीवी शो उड़ारियां के दो कलाकार विवियन डीसेना और ईशा मालवीय का नाम भी सामने आ चुका हैं. इसके साथ-साथ बिग बॉस का नया प्रोमो भी सामने आ चुका हैं.
विवियन डीसेना बिग बॉस के घर में आएंगे नजर?
/mayapuri/media/post_attachments/7df80a9f1aeb056b4c1841e38e86eedcf945a497711d41fff145e6c4774fb7ad.jpg)
आपको बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स ने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को अप्रोच किया हैं. वहीं इससे पहले भी मेकर्स एक्टर को शो के लिए अप्रोच कर चुके हैं. जिस पर अब एक्टर की वाइफ नूरन अली ने इस पर चुप्पी तोड़ी हैं. उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी एक्टर को अप्रोच किया गया हैं लेकिन वियन डीसेना ने शो के लिए मना कर दिया हैं. बता दें कि वियन डीसेनाआखिरी बार शो उड़ारियां में नजर आए थे. शो में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
शो में नजर आएंगी उड़ारियां फेम ईशा मालविया
/mayapuri/media/post_attachments/9367d21ce175a5e2a50a8bb0d7bc485332b38349bb7e05ecf1e5cdb40d3ddf55.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/16f72e6c341faa5cb668ef2daf8b5d5061141ee0b4339b077946e0135b9fd68e.jpg)
सलमान खान के अलग अंदाज वाले रियलिटी शो का प्रोमो जारी किया गया. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 17' के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी वायरल हो रही है. जिन प्रतियोगियों का नाम चर्चा में है उनमें से एक हैं उडारियां फेम ईशा मालविया (Isha Malviya). अब एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शो में अपनी एंट्री को लेकर बड़ा हिंट दिया है.दरअसल, ईशा मालवीय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गणपति बप्पा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़ते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने भगवान गणेश को हमेशा उनके साथ रहने के लिए धन्यवाद दिया. ईशा मालवीय ने लिखा है, "बप्पा, आपने हमेशा मेरी रक्षा की है और मेरा साथ दिया है.. मुझे आगे के सफर के लिए आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है. इसलिए इसी तरह मेरा ख्याल रखना.. मेरी रक्षा करना.. मुझे अपना आशीर्वाद देना. इसे बनाए रखनाऔर अगले साल की शुरुआत में आओ. गणपति बप्पा मोरया." बस इसी बात से फैंस को लग रहा है कि वह सच में सलमान खान के शो में जा रही हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)