/mayapuri/media/post_banners/d66c077b67f9c13a4cec86174e7aba41fafd652cad5996dade919cb86e4e3222.jpg)
बिग बॉस 12 में इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते सलमान के साथ वीकेंड का वार में एंट्री होगी बॉलीवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना और तब्बू की। वह घरवालों से ये पूछते नजर आएंगे कि कौन घर में 'अंधाधुन' खेल रहा है। ऐसे में अनूप और जसलीन का नाम सामने आया है और बिग बॉस के 13 वें दिन का खेल समाप्त हुआ। आपको बता दें कि आयुष्मान की फिल्म 'अंधाधुन' अगले महीने अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है, इसमें उनके साथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे और तब्बू नजर आएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/b15cc3edc2a6c1521f094d20502a6f4b1fd061daac313d5650f0242ff5ca37a1.jpeg)
उर्वशी को विकेटकीपर बनने का मौका मिला और उन्होंने करणवीर का विकेट गिराया। ऐसे में नेहा और करणवीर की झोली में एक-एक वोट आ गया है। इसके बाद करणवीर ने दीपक ठाकुर को पिच पर बुलाया और उन्होंने नेहा का विकेट गिराया। अब नेहा ने सौरभ को पिच पर बुलाया और उन्होंने करणवीर को स्टंप किया। अब दोनों के दो-दो प्वाइंट हो गए हैं। वहीं खान सिस्टर्स में से सबा खान को करणवीर ने चुना और उन्होंने करणवीर को ही बोल्ड कर दिया और नेहा के तीन प्वाइंट हो गए और इस तीसरे प्वाइंट के बाद नेहा ने ये टास्क जीतकर कैप्टेंसी हासिल कर ली हैं। बता दें कि जेल में गए कंटेस्टेंट्स रोमिल-निर्मल और दीपिका इस खेल का हिस्सा नहीं थे।
/mayapuri/media/post_attachments/a53e768c78db122e44c884f933011271aef5ccfa9755f000b255e3156f10b3ac.jpeg)
घर में कैप्टेंसी के लिए टास्क किया जा रहा है। ऐसे में करणवीर और नेहा के बीच कैप्टन बनने की जंग जारी है। उन्हें कैप्टेंसी का दावेदार समुद्री लुटेरे टास्क जीतने के चलते चुना गया है। लेकिन एकल टीम की उनकी साथी दीपिका को जेल हो गई है और सृष्टि ने खुद को कैप्टेंसी के लिए आगे नहीं किया। वहीं, अब घरवालों के हाथ में है कि वह नेहा और करणवीर में से किसे कैप्टन बनाना पसंद करते हैं। सबसे पहले अनूप जलोटा ने करणवीर बोहरा को वोट दिया और नेहा की कमियां गिनवाई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3e98451eec994004297fe017627a831ffdcb579c84b158d169d6a34f52602923.jpeg)
सबा खान रो रही हैं और दीपक उन्हें चुप करवाकर अपने किए की माफी मांग रहे हैं। सोमी का दीपक पर आरोप है कि उन्होंने उनके कपड़ों के साथ छेड़खानी की है। वहीं, इस बीच कैप्टेंसी टास्क की तैयारी हो रही है। ऐसे में फिर दीपक और सोमी लड़ते नजर आ रहे हैं। दीपक बोल रहे हैं कि उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन सोमी मानने को तैयार ही नहीं है।
/mayapuri/media/post_attachments/28a56af5acbeeddfdad90e7016ff0f8affe4d43d423c4a208b554d0b46684de8.jpeg)
शो में एक्टर आयुष्मान खुराना नजर आए और काल कोठरी की सजा के लिए निर्मल-रोमिल और दीपिका को चुना गया है। रोमिल जेल में जाने के लिए मना कर रहे हैं और उनके जोड़ीदार निर्मल, दीपिका के साथ जेल में जा चुके हैं। बता दें कि शो की शुरुआत में श्रीसंत रोते हुए भी दिखाई दिए। श्रीसंथ रोमिल-निर्मल के बदतमीजी करने से परेशान हैं। इस लिए वह घर से जाना चाहता हैं। ऐसे में रोमिल भी जेल जाने के लिए तैयार हो चुके हैं।