/mayapuri/media/post_banners/8db6346038dda9ca58b9ff345a5055b6914965315cacc183bf1bb340d76e6510.jpg)
अचानक तबीयत खराब होने की वजह से विकास गुप्ता को बिग बॉस हाउस से बाहर होना पड़ा. अब खबर आ रही है कि विकास गुप्ता के जगह प्रतिनिधि बनकर Devoleena Bhattacharjee बिग बॉस 14 में एंट्री लेने सकती हैं.
विकास गुप्ता ने घर से बाहर निकलने के बाद एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है- “न तो @RashamiDesai और न ही @ Devoleena_23 को #VikasGupta के लिए प्रॉक्सी होने के लिए संपर्क किया गया था. देवोलीना को शुभकामनाएं जो किसी और के लिए खेलने जा रही हैं अगर ये खबर सच है तो. और रश्मि देसाई शूट के लिए उड़ान भर चुकी हैं.”
Source: Mumbai Mirrorइस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए Devoleena Bhattacharjee ने लिका कि “आप जल्दी ठीक हो जाए और काम शुरू करो.”
हालांकि देवोलीना ने बिग बॉस 14 में एंट्री को लेकर कुछ नहीं कहा है, न ही इंकार किया है. ये दूसरी बार था जब विकास बिग बॉस 14 से बाहर हुए हैं. इससे पहले उन्होंने अर्शी खान को पूल में धक्का दिया था. जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर कर दिया था.
Source: Koimoiआपको बता दें कि बिग बॉस 13 में विकास गुप्ता ने Devoleena Bhattacharjee के प्रॉक्सी बनकर आए थे. लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने की वजह से शो बीच में ही छोड़ दिया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)