Advertisment

बिग बॉस 14: टाइम जोन में फंसे कंटेस्टेंट, अभिनव बना किंग, राखी को किया गेम से बाहर

author-image
By Pragati Raj
बिग बॉस 14: टाइम जोन में फंसे कंटेस्टेंट, अभिनव बना किंग, राखी को किया गेम से बाहर
New Update

बिग बॉस 14 में सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया गया है। इस टास्क में घरवालें टाइम जोन में फंस गए है। इसमें टाइम-टू-टाइम एक रील की आवाज आएंगी जिसके बाद सभी को दिए जाए काम को रिपीट करना होगा।

बिग बॉस 14: टाइम जोन में फंसे कंटेस्टेंट, अभिनव बना किंग, राखी को किया गेम से बाहर  टास्क को तीन हिस्से में बांटा गया है। मॉर्निंग, आफ्टरनून और इवनिंग। रील की आवाज आने पर कुछ कंटेस्टेंट सुबह डांस करते हैं और बाकि सोये रहते हैं। इसके बाद राहुल वैद्य सबके लिए चाय और निक्की के लिए कॉफ़ी चुराकर कोल्ड कॉफ़ी बनाते हैं।

बिग बॉस 14: टाइम जोन में फंसे कंटेस्टेंट, अभिनव बना किंग, राखी को किया गेम से बाहर

राखी सावंत, अभिनव शुक्ल को तेल लगाकर मसाज करती हैं जिसे देखर रुबीना डिस्ट्रक्ट होकर स्विमिंग पूल में गिर जाती है और अली उन्हें बचाता है।

बिग बॉस 14: टाइम जोन में फंसे कंटेस्टेंट, अभिनव बना किंग, राखी को किया गेम से बाहर देवोलीना और विकास, राखी का मेकअप करते हैं और इवनिंग में अर्शी को लगेज एरिया और निक्की को लिविंग रूम साफ करने के साथ टास्क एन्ड होता है।

बिग बॉस 14: टाइम जोन में फंसे कंटेस्टेंट, अभिनव बना किंग, राखी को किया गेम से बाहर

टास्क के शुरूआत में ही अभिनव शुक्ला गेम से बाहर हो जाते हैं और टास्क के किंग बन जाते हैं।

बिग बॉस 14: टाइम जोन में फंसे कंटेस्टेंट, अभिनव बना किंग, राखी को किया गेम से बाहर

इसके बाद दूसरा राउंड शुरू होता है। जिसमें अभिनव शुक्ला जानबुझकर तेल छिपा देता है ताकि वो इस राउंड में राखी को गेम से बाहर निकाल सके।

बिग बॉस 14: टाइम जोन में फंसे कंटेस्टेंट, अभिनव बना किंग, राखी को किया गेम से बाहर

तीसरा राउंड शुरू होता है जिसमें अभिनव शुक्ल जो टास्क में किंग बने हैं उन्हें दो कंटेस्टेंट को गेम से बाहर करना होता है। वो देवोलीना और राहुल को गेम से बाहर कर देते हैं।

बिग बॉस 14: टाइम जोन में फंसे कंटेस्टेंट, अभिनव बना किंग, राखी को किया गेम से बाहर

एपिसोड खत्म होने से पहले गेम में अब रुबीना, अली, निक्की, विकास गुप्ता और अर्शी खान बने हुए हैं।

#rakhi sawant #Aly Goni #Abhinav Shukla #bigg boss 14
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe