Advertisment

बिग बॉस 14: राहुल वैद्य के प्रपोज़ल पर इस तरह दिशा परमार ने दिया जवाब

author-image
By Pragati Raj
New Update
बिग बॉस 14: राहुल वैद्य के प्रपोज़ल पर इस तरह दिशा परमार ने दिया जवाब

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 कई कारणों से शुरुआत से ही चर्चा में रहा है। झगड़े से लेकर चीजों को एक-दूसरे पर फेंकने तक कंटेस्टेंट के हर रूप देखे हैं। ग्रैंड फिनाले के लिए सिर्फ एक सप्ताह बचे हैं। प्रशंसकों का मानना ​​है कि या तो राहुल वैद्य या रुबीना दिलाइक ट्रॉफी उठाएंगे। जबकि इसके लिए अभी भी समय है।

Advertisment

इस वीकेंड का वार में, राहुल वैद्य को एक सरप्राइज मिलने वाला है या यूँ कहे कि मिलने वाली है। अभिनेत्री दिशा परमार उनके साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए घर में एंट्री कर रही हैं।

बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो दिखाया गया कि शो पर दिशा परमार, राहुल वैद्य से मिलने आई हैं। जिन्हें देखकर राहुल वैद्य की आँखें ख़ुशी से चमक जाती हैं और फिर राहुल उन्हें प्रोपोज़ करते है जिसके जवाब में दिशा हाँ कहती हैं।

आपको अगर याद न हो तो बता दें कि 11 नवंबर को दिशा परमार के 26 वें जन्मदिन पर, राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 के घर के अंदर बंद रहते हुए उनको प्रोपोज़ किया था। इसके बाद जब राहुल वैद्य घर से एलिमिनेट होने के बाद वापस आये तो उन्होंने बताया कि दिशा ने हाँ कहा है।

Advertisment
Latest Stories