/mayapuri/media/post_banners/6fb58e7c78dab39f4414dd04f1deea3dfa16d42fd315562b115efd114ce62d22.jpg)
अली और जैस्मिन का वायरल ऑडियो
बिग बॉस में अपने एक्सटेंशन और अपने कॉन्ट्रैक्ट पेपर को लेकर कर रहे हैं डिसकस.
बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) में अली गोनी की एंट्री के बाद दर्शकों को जैस्मिन और अली की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है. अली गोनी ने बिग बॉस(Bigg Boss) में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है.
इस समय अली गोनी और जैस्मिन भसीम का एक ऑडियो क्लिप वायरल होने का दावा किया जा रहा है. यह ऑडियो क्लिप डेढ़ मिनट का है. ऑडियो के अनुसार अली और जैस्मिन बिग बॉस में अपने एक्सटेंशन और अपने कॉन्ट्रैक्ट पेपर को लेकर डिसकस कर रहे हैं.
तो चलिए आपको बताते है कि अली और जैस्मिन के बीच हुई बातें, जिसकी ऑडियो किल्प वायरल हो रही है.
जैस्मिन : हमसे पूछेंगे थोड़ी सीज़न एक्सटेंड करें? करोगा क्या? नहीं करोगे तो निकलो...
अली : उस पर लिखा है... कॉन्ट्रेक्ट पर लिखा हुआ है करना पड़ेगा..
जैस्मिन : मुझे लगता है एक दो हफ्ता एक्सटेंड होगा...रेटिंग्स बहुत बुरी हैं क्या?
अली : अभी पता नहीं कैसी हैं, लेकिन शायद 1.2 हैं, ओपनिंग के टाइम काफी अच्छी थी करीब 2.7.
जैस्मिन: कॉन्स्टेंट रही थी या ड्रॉप हुई थी? सीनियर्स के होने के बाद भी ड्रॉप हुई थी?
अली : अगर शो एक्सटेंड होगा तो एक महीने के लिए, एक या दो हफ्तों के लिए नहीं होता, और हुआ तो मेरा कोई फायदा नहीं है मेरा कॉन्ट्रेक्ट ही ऐसा है.
जैस्मिन : एक महीना बहुत ज्यादा है अली..तेरा तो 10 हफ्ते का कॉन्ट्रेक्ट है ना?
अली : तेरे कितने बचे हैं... 11 बचे हैं जिसमें से 4 हफ्ते तो हो गए मैं तो आया ही पांचवे हफ्ते में हूं..
जैस्मिन : तुझे बोला था क्या ऐसा कुछ के एक्सटेंड हो सकता है?
अली : नहीं मुझे बोला नहीं था पर वो लिखा होता है कॉन्ट्रेक्ट में..
जैस्मिन : मैं बस दुआ करती हूं बाहर जाकर मुझे शो मिल जाए..
यह बातें है जो अली और जैस्मिन के बीच हुई ऑडियो किल्प में सुना जा सकता है.