/mayapuri/media/post_banners/6af8266fedb38e3b9f4710f04ab37dd47e01391fb3db1d085bf9a8860380ed31.jpg)
बिग बॉस 14 के घर में प्रवेश करने पहले व्यक्ति थे Eijaz Khan. उन्होंने ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया है. अब 106 दिन बाद वह घर से बेघर हो रहे हैं. इसको सुनकर आप जितने हैरान हुए उतने ही हैरान कंटेस्टेंट भी नजर आए.
/mayapuri/media/post_attachments/953b70edf01796ca9d0b3e89e472648bd3196ef229dd32b5e3992f6c400382a9.jpg)
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि एजाज अकेले खड़े हैं. बिग बॉस ने घोषणा करते हुए कहा, 'एजाज खान वो शक्स जो इस सीजन में घर में प्रवेश करने वाले पहले स्दस्य बने. इसके साथ पूरे 106 दिन इस घर में बिताए. लेकिन आज उन्हें ये शो यहीं पर छोड़ कर जाना पड़ा.” एजाज के शो से बाहर जाने की खबर पर अर्शी और अली बहुत रोते नजर आए.
इसको साथ ही प्रोमो में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट देवोलिना भट्टाचार्जी की झलक दिखाई देती है. क्या देवोलीना, Eijaz Khan के प्रॉक्सी को तौर पर शो में एंटी लेने वाली हैं?
/mayapuri/media/post_attachments/e506103782e0ff7906f1576ed7ed8bbe88daffb491039192999fe23a670c638c.jpg)
हाल ही में खबर आ रही थी कि हो सकता है देवोलीना, विकास गुप्ता की प्रॉक्सी बनकर घर में एंट्री लेने वाली थीं. लेकिन ऐसा लग रहा वह एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर शो में एंट्री ले सकती हैं.
अब ऐसा होता है या नहीं, ये जानने के लिए हमें सोमवार रात यानि की आज रात शो टेलीकास्ट होने का इंतजार करना पड़ेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/83e09e9a2e85c29872276af96a3e69a9c0431aed1f39052bb3f93023cbb1c9c8.jpg)
आपको बता दें दो हफ्ते पहले शो में बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट पवित्र पुनिया, Eijaz Khan से मिलने आई थी. शो में एजाज ने पवित्र को प्रपोज किया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)