/mayapuri/media/post_banners/2126a0d65d6b4d553e52662a1f5d8a7476267099f8632424d0b1c6fda5928c12.jpg)
Bigg Boss 14 में चल रहे कैप्टनसी टास्क रद्द हो गया. इसका कारण ये है कि कंटेस्टेंट ने गेम के नियमों का उल्लंघन करना हैं. इसके साथ विकास गुप्ता की तबीयत खराब होने की वजह से वह घर से बाहर हो चुके हैं.
इस बीच सोनाली फोगाट के दिल में अली गोनी की बढ़ती फीलिंग्स को लेकर राखी सावंत उनको छेड़ रही है.
इसके बाद बिग बॉस घरवालों को एक और मौका देते है कैप्टनसी की दावेदारी जितने का. इस टास्क में घरवालों को मौका मिलता है अपने आपको हटा कर किसी अन्य स्दस्य को कैप्टेनसी का दावेदार बनाने की.
जिसके बाद सबसे पहले राखी सावंत ने अपने आपको हटा कर अभिनव शुक्ला को दावेदार बनाती हैं. इसके बाद अली गोनी ने राहुल वैद्य को दावेदार बनाया.
इसके बाद रूबीना ने निक्की तंबोली को दादेवार बनाया. अर्शी खान को एजाज खान और सोनाली फोगाट के बीच चुनना था. जिसको लेकर अर्शी खान काफी सोच विचार कर ये फैसला लेती है कि वह एजाज खान को कैप्टनसी का दावेदार बनाती है.
एपिसोड खत्म होने से पहले, एक बार फिर से रूबीना से सभी घरवालों की बहस हो गई.
इसके साथ ही अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और एजाज खान कैप्टनसी के दावेदार बन चुके हैं.
अब देखना है कि इन सभी कंटेस्टेंट में से कौन बनता है घर का अगला कैप्टन