सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में टॉप 2 कंटेस्टेंट बने और रुबीना दिलाइक ने उन्हें हराकर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की। राहुल वैद्य ने कहा कि “मैं सरप्राइज हूं की मुझे बुरा नहीं लग रहा है कि मैंने शो नहीं जीता।“
राहुल कहते है कि “मैं बहुत खुश हूं। मैंने कभी सोचा नहीं था की मैं यहां तक पहुंचऊंगा। मैं बस खेलता गया और लोगों ने सराहना की। मैं टॉप 2 में पहुंच गया और मैं सरप्राइज हूं की मुझे बुरा नहीं लग रहा की मैं हार गया। मैं ज्यादा खुश हूं की मैंने बहुत अच्छे से गेम खेला। अब मैं अपने घर वापस जा रहा हूं अपने परिवार और गर्लफ्रांड दिशा परमार के पास।“
राहुल ने रुबीना के बारे में बात करते हुए कहा कि “हमारी लड़ाई शुरूआत से ही हो रही थी। लेकिन हमने प्रॉमिस किया है कि हम इसे आगे नहीं बढ़ाएंगे। जो बिग बॉस हाउस में हुआ वो बिग बॉस के घर में ही रहेगा। तो मुझे ऐसा लगता है कि हमारे बीच कुछ भी नेगेटिविटी नहीं रहेगी।“
आपको बता दें राहुल वैद्य और शो की विनर रुबीना दिलाइक शुरूआत से ही एक दूसरे को नापसंद करते थे। दोनों के बीच आए दिन लड़ाई होती थी। दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए। एक दूसरे के परिवार वालों को भी बीच में लेकर आए लेकिन शो के एंड होते होते दोनों ने एक दूसरे के बीच की लड़ाई को खत्म की और शो के फिनाले में टॉप 2 तक पहुंचे। दोनों ने साथ में बिग बॉस हाउस की लाइट ऑफ कर घर से बाहर निकले।