/mayapuri/media/post_banners/b04474689f94b3581712bebeb457abed4b4350944746993bf20c10fc03c8a892.jpg)
'बिग बॉस 14' में कई कंटेस्टेंट की लव स्टोरी घर में ही शुरु हो गई है. लेकिन आज के एपिसोड में दर्शकों को एक और रोमांटिक लव स्टोरी देखने को मिलने वाला है. जी हां बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें राहुल वैद्य अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. तो आइए जानते हैं आखिर राहुल किस से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/34c18dc0c4e729960df8f6155ef4969be9b25cdb9c6b9a8259ba7fa97140a3b6.jpg)
राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेड दिशा परमार को बिग बॉस हाउस से ही प्रपोज करने वाले हैं. आज के एपिसोड में उनके फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/77238424b4513728169ef15f3f1d910fffe26277260b70597be201eca73852d3.jpg)
'बिग बॉस 14' का नया प्रोमो सामने आया है. इसके अनुसार राहुल वैद्य घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार का इजाहर करते नजर आएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/cedce5e780c31d04e6d2e6e3bad4afbb69ab3aecc19f0aefbb65e86d2a8b9673.jpg)
बता दें कि राहुल वैद्य की गर्लफ्रेड टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार हैं. और वह सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में लीड रोल की भूमिका में नजर आ चुकी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e7765ab59fb292abedec82ee3ed89f344d5d1459f007030242084994c80c3db5.jpg)
दिशा परमार का बर्थडे पर राहुल वैद्य ने उन्हेंं प्रपोज किया है.
प्रोमो में राहुल वैद्य का रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहा है. इसमें वह व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. और इस टीशर्ट पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे दिशा', 'मैरी मी'...
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि राहुल ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आज मेरे लिए बहुत ही ज्यादा स्पेशल दिन है. मेरी जिंदगी में एक लड़की है जिसका नाम है दिशा परमार. आज से पहले मैं इतना नर्वस कभी नहीं हुआ. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे इतना वक्त क्यों लग गया, तुमसे ये बात कहने में... क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
/mayapuri/media/post_attachments/7f09fda14073fcb555875bbaf4b40174010aab691c0b864b3d29a17d9f4cf656.jpg)
उन्होंने आगे ये भी कहा कि मुझे तुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा. ये बात बोलकर राहुल वैद्य अपने घुटनों के बल बैठ जाते हैं. इस दौरान उनके हाथ में एक अंगूठी भी नजर आ रही है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)