Bigg Boss 14: अपने पति के बारे में बात कर रो पड़ी Sonali Phoghat

author-image
By Pragati Raj
Bigg Boss 14: अपने पति के बारे में बात कर रो पड़ी Sonali Phoghat
New Update

हाल ही में बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंटी लेने वाली हरियाणा की सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) अचानक अपने दिवंगत पति के लापता होने के बारे में खुलकर बात करते देखा गया है. वह कंटेस्टेंट राहुल वैद्य से बात करते हुए रो पड़ी.

बुधवार के एक एपिसोड में सोनाली(Sonali Phogat) ने राहुल को बताया कि उनके पति ने अभिनय और राजनीति में कदम रखा. उसने यह भी खुलासा किया कि वह एक रूढ़िवादी परिवार से आती है जहाँ किसी महिला के लिए काम करना आसान नहीं था.

उसने आगे बताया, 'मैं सालों तक रोती रही और मेरी आँखों की रोशनी प्रभावित रही. मैं इस काम को जारी नहीं रखना चाहती थी लेकिन तब, मेरी सास ने मुझे प्रोत्साहित कया. उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं अपने राजनीतिक करियर के साथ आगे बढ़ूं क्योंकि मेरे (पति) चाहते थे कि मैं राजनीति में शामिल हो जाऊं.”

उसने आगे रोते हुए कहा, 'अनके गुज़रेन के बाद में रात को सोई नहीं काफ़ी समय तक. मैं बहुत देर तक सो नहीं पाई.'

उनको रोते देखकर, राहुल महाजन, जैस्मीन भसीन और अली गोनी और राहुल वैद्य ने उन्हें चुप कराया. जब वह रोती रही, तो अली ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह अकेली नहीं है.

#Sonali Phogat #Entertainment News #bigg boss 14
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe