/mayapuri/media/post_banners/4fb5e5a2c524ffe370d81d1e7a357c230cae79ab4c9b5c6cfa8f0d077cb53252.jpg)
बिग बॉस 14 में बुधवार के एपिसोड घर में सभी कंटेस्टेंट ने जमकर धमाल किया है. घर में डांस पार्टी हुई. दरअसल घर में अनु मलिक, डीजे चेतस, , नीति मोहन, सचिन सांघवी और शान आए थे. और उन्होंने घर के सदस्यों को टास्क दिया. इसमें सभी सदस्यों को जमकर डांस करना था.
/mayapuri/media/post_attachments/93ec3107e909f158568ab96328b5bb42d50b4eebfe8c138d04b386d708195413.jpg)
बता दे कि हर हफ्ते घर में नए कैप्टन चुने जाने के लिए कंटेस्टेंट को नया टास्क दिया जाता है. और इस टास्क में जिसकी जीत होती है, वो घर का नया कैप्टन होता है. इस हफ्ते कैप्टन का चुनाव करने के लिए कुछ ऐसा ही किया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/39336807c66b127fed69a1100306114122fd9820cb997b2c042aa19c288b837c.jpg)
कल के एपिसोड में डीजे चेतस, अनु मलिक, नीति मोहन, सचिन सांघवी और शान आए थे. इन सभी ने घरवालों और दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया.
/mayapuri/media/post_attachments/3c052d082f86d51a6e40f57eda881fc3e17c4dc487a14677b7b5e74fc466010d.jpg)
घर के सदस्यों को परफॉर्मेंस से ही जोड़कर एक टास्क दिया गया. जिससे घर के नए कैप्टन का चुनाव करना था.
/mayapuri/media/post_attachments/1fa049e43cb940b96b58171e2513931f4f04e83ec9cea0f929bb9f7ea740df03.jpg)
दरअससल इस टास्क में कंटेस्टेंट को बिना रुके डांस करने को कहा गया. और अंत तक जो भी कंटेस्टेंट बचेगा, वो घर का नया कैप्टन होगा.
/mayapuri/media/post_attachments/7888c87a25e1dab4e3ad08128452773039690b739339cc9ee135952a389fc5ac.jpg)
खबर ये आ रही है कि इस टास्क में एली गोनी ने बाजी मार ली है. और घर के नए कैप्टन का खिताब अपने नाम कर लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/a9663808c32cd2dcbcf94e8a149fb833012ae187b362c8ce79e89ac1d24cbe7e.jpg)
एली गोनी छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार है. उन्होंने बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर घर के नए कैप्टन एली बनते हैं तो वह घरवालों पर कैसे हुक्म चलाते हैं या घर के माहौल में क्या-क्या बदलाव आएगा.
/mayapuri/media/post_attachments/48359019e8c17f91935c90b8260925dd1ffe65c0fa2e3b5309875bc265ecb39b.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)