Advertisment

नो कोरोना का वार- ‘बिग बॉस’ होस्ट सलमान खान छा जाएंगे इस बार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नो कोरोना का वार- ‘बिग बॉस’ होस्ट सलमान खान छा जाएंगे इस बार

पिछले हफ्ते से, मेगा-स्टार सलमान खान के ड्राइवर और घर के दो स्टाफ के बार में चर्चा चल रही है. क्योंकि उन तीनों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद सलमान और उनकी फैमिली ने खुद को आइसोलेट कर लिया.

Advertisment

नो कोरोना का वार- ‘बिग बॉस’ होस्ट सलमान खान छा जाएंगे इस बार

इसके बाद लोगों के जहन में ये सवाल उठने लगा कि क्या सलमान बिग बॉस 14 विकेंड का वार शूट करेंगे.

बताया जा रहा है कि सलमान और उनकी फैमिली ने कोरोना का जांच करवाया. जिसका रिपोर्ट निगेटिव आया है.

सलमान के फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है कि बिग बॉस 14 विकेंड का वार का शूटिंग पूरा कर लिया है, जो आज रात 9 बजे कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा.

नो कोरोना का वार- ‘बिग बॉस’ होस्ट सलमान खान छा जाएंगे इस बार

खबरों की माने तो यह पता चला है कि कोरोना के कारण सलमान के परिवार में दो पारिवारिक कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिए गए थे। एक थी सलमान के माता-पिता सलीम-साब और सलमा की शादी की सालगिरह और दूसरी बहन अर्पिता खान की शादी की सालगिरह।

इस बीच, वर्कोहोलिक खान ने पिछले महीने अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग पूरी कर ली है. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी हैं.

नो कोरोना का वार- ‘बिग बॉस’ होस्ट सलमान खान छा जाएंगे इस बार

तो वहीं महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान साहसी पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे. और आयुष शर्मा एक खूंखार गैंगस्टर के रूप में नजर आने वाले हैं.

Advertisment
Latest Stories