/mayapuri/media/post_banners/9ab6e1876b6b1cdefe3a3644be6fad2bb9dcb3cd72c114b9d6ea8b0555f3a160.jpg)
बिग बॉस 14 वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा. घर में कंटेस्टेंट ने खूब सारी मस्ती की. विकेंड के वार में कंटेस्टेंट का रोमांटिक अंदाज के साथ उनका डांस भी देखने को मिला.
/mayapuri/media/post_attachments/845f0eac6eaf574dc73e655dc32fa17d645bd9aa4a699991d3bc7b013686b9f2.jpg)
घर में कविता कौशिक ने फिर से एंट्री ली. तो वहीं नैना सिंह कम वोटों के कारण घर से बेघर हो गई. सलमान खाने ने निक्की, पवित्रा और जान कुमार को जमकर फटकारा.
/mayapuri/media/post_attachments/5f2a396375ec3a8f9a9a9219d53eeb3e887df56c745e37575a8cd5283dde8e68.jpg)
शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि पवित्रा ने एजाज को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. विकेंड के वार में सलमान खान ने दर्शकों को एक क्लिप दिखाई जिसमें पवित्रा एजाज को धक्का दे रही हैं. इसी कारण उन्होंने पवित्रा की क्लास ली.
/mayapuri/media/post_attachments/7d777cb35bc52c6f1781055a793b15a2bf58fb137f737bebd56458c3a227a5a7.jpg)
सलमान ने ये भी कहा कि ये काफी शर्म की बात है कि घर के लोगों ने पावित्रा को कुछ नहीं कहा. और उन्होंने एजाज को कहा कि इस मुद्दे को आपने घर में क्यों नहीं उठाया, तो एजाज ने कहा कि उन्हें इन लोगों से कुछ भी उम्मीद नहीं है.
/mayapuri/media/post_attachments/7b6de37805c0c2e5f9178b9cf6341ced8ac35b0183aad859494352c17f30d608.jpg)
निकी तंबोली और राहुल वैद्य के बीच भी लक्ज़री बजट टास्क के दौरान तीखी बहस हुई थी. इसी बात को लेकर सलमान ने निक्की को ललकारा. उन्होंने राहुल की शालीनता और खुद पर नियंत्रण के लिए उनकी प्रशंसा की.
/mayapuri/media/post_attachments/d27af93091137982e00906ae9c407bf454b05038a727cc563aa77f70df836fca.jpg)
सलमान खान ने घरवालों के एक टास्क दिया था. यह टास्क ‘भरोसे’ का था. उन्होंने कहा, अगर घर में दो लोगों पर भरोसा करना हो तो घरवाले किस पर भरोसा करेंगे. और क्यों?
/mayapuri/media/post_attachments/950d65420b5acdbaee6f622a6c6cc485d0440328500ed1e6f6b9ba49ef8f6395.jpg)
उन्होंने इस टास्क के लिए अभिनव शुक्ला और पवित्रा पुनिया को चुना. घरवालों को फैसला करना था कि इन दोनों में से वो किस पर भरोसा कर सकते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8bee72511d8fedb81e90cfabb1543857bcbea2629eb2e4ea610165e69a5ae4e7.jpg)
घर को दो सदस्यों को पवित्रा पर भरोसा है. वो हैं, शार्दुल पंडित और जान कुमार सानू हैं. तो वहीं घर के 8 सदस्यों को अभिनव शुक्ला पर भरोसा है, वो सदस्य हैं-रुबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन, निक्की तम्बोली, कविता कौशिक, एजाज खान, नैना सिंह, राहुल वैद्य और एली गोनी.
/mayapuri/media/post_attachments/eaa4efa014db78e1c48c5b10bea59f07a056166ac537f9e145b0ba811ea50b1d.jpg)
बिग के बॉस के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर के कौन-से सदस्य नॉमिनेट होते हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)