Advertisment

Bigg Boss 15: जंगल की संकटों से गुज़रना होगा इस बार बीबी कंटेस्टेंट को

author-image
By Pragati Raj
New Update
Bigg Boss 15: जंगल की संकटों से गुज़रना होगा इस बार बीबी कंटेस्टेंट को

बिग बॉस ओटीटी दर्शकों का पहले से ही काफी मनोरंजन कर रहा है। अब जल्द ही टीवी पर भी सलमान खान लेकर आ रहे हैं बिग बॉस 15। इसका प्रोमो वीडियो पहले ही जारी कर दिया गया है। लेकिन अब एक अन्य प्रोमो वीडियो जारी किया गया है।

इस वीडियो में आप सलमान खान को विश्व सुंट्री के नीचे बैठे देख सकते हैं। वहीं रेखा की आवाज़ आती है और कहती है कि- “सलमान 15 साल से था आपका इंतजार, अब जाकर कहीं आया दिल को आया करार।” इसपर

सलमान कहते हैं- “आई एम वेरी शुक्रगुजार। आपका विश्वसुंट्री। लेकिन यहीं कही था बिग बॉस का घर जो कि कहीं नज़र नहीं आ रहा।” इसपर विश्वसुंट्री कहती है “मेरी जान, इस बार घरवालों को पहले ये जंगल करना होगा पार तब जाके खुलेगें बिग बॉस का द्वार।”

इसके बाद सलमान कहते हैं- “आपलोग बहुत हंसने वाले हैं क्योंकि सदस्य बहुत बुरी तरह से फंसने वाले हैं। संकटें जंगला फेलाएगा दंगल पे दंगल।“

इसके साथ ही सलमान ने कैप्शन लिखा- “बिग बॉस सीज़न 15 #BiggBoss15 @colorstv @voot”

Advertisment
Latest Stories