/mayapuri/media/post_banners/86eed01bdfa6cf4e10dbb4ea44563d6b919c8cda71f596ae9d786f4a2c521f78.jpg)
बिग बॉस 15 के राजीव के आने के बाद से निशांत और माइशा के रिश्ते पर असर पड़ रहा है। बीते दिन दिखाए गए एपिसोड में राजीव और निशांत के बीच लड़ाई होती है इसका कारण ये था कि राजीव ने निशांत को ये कहा था कि माइशा उसका इस्तमाल कर रही है। कारण केवल यहीं नहीं होता है, दरअसल माइशा को अन्य कंटेस्टेंट ये कहकर परेशान कर रहे थे कि राजीव उसका सौतन है।
इस वजह से निशांत की इमेज खराब हो रही थी। इसी बात को साफ करने वो राजीव के पास जाता है। बात बिगर जाती है और दोनों में लड़ाई होती है।
राजीव कहता है कि “मैं जानता हूँ कि मैं और निशांत कितने क्लोज हैं।” निशांत कहता है कि “इस तरह की लाइन गलत साउंड करती है। इसका इस्तमाल मत करो।”
इन सबके बाद राजीव, शमिता से कहता है कि वो इस शो पर निशांत से बात नहीं करेगा। इसके बाद निशांत, शमिता से बात करने आता है और कहता है कि- “मेरा 8 साल का रिलेशन था, ब्रेकअप के बाद मेरी राजीव ने मुझे संभाला था। उसने मुझे दो साल तक हेल्प की थी। वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है लेकिन माइशा मेरी गर्लफ्रेंड है।”
शमिता भी राजीव को समझाती है कि वो उसके प्रसनल लाइफ पर कुछ न बोले।
इन सभी के अलावा कैप्टनसी टास्क के दौरान दूसरी टीम ने पहली टीम को उनकी सीट पर से उठाने की बहुत कोशिश की। इस दौरान उन्होंने राजीव को कमजोर समझकर टारगेट किया था, लेकिन राजीव अपने सीट से नहीं हिला। राजीव के हिम्मत की सभी ने सराहना ही और प्रतीक ने कहा कि अगर वो टास्क जीत जाते हैं तो राजीव ही कैप्टन बनेंगे।