/mayapuri/media/post_banners/8a954994fbbf5a331fac753e0d4bb7edea869fa639e9ef63f8314bea55bc009b.jpg)
बिग बॉस 15 कल यानी की 8 अगस्त से शुरू होने वाला है। शो को करण जौहर होस्ट करेंगे जो OTT प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम होगी। अब वूट के ऑफिशिल इंस्टाग्राम हैंडल से कई कंटेस्टेंट के शो में शामिल होने को लेकर खुलासे हो रहे हैं।
हाल ही में भोजपूरी स्टारर अक्षरा सिंह के शो में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखने की बात सामने आई थी। अब आपको बता दें कि मेकर्स ने दो अन्य कंटेस्टेंट की शो में शामिल होने की जानकारी दी है।
शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया जिसमें राकेश बापट नज़र आ रहे हैं। उनकी आवाज़ में कहते सुना जा सकता है “कहते हैं प्यार देखने वालों की आँखों में होता है। शायद इसलिए मुझे हर चीज में प्यार नजर आता है। मुझे तो प्यार का हर रंग पसंद है। पर शायद यही मेरा प्यार मुसाफिर बनके अपनी मंजिल भी पा ली।”
इनके अलावा शो पर एक नया प्रोमो भी रिलीज़ हुआ है जिसमें रिधिमा पंडित नज़र आ रही हैं। वो पूरे आत्मविश्वास से खुद को शो का विनर बता रही हैं। इन कंटेस्टेंट के अलावा शो में नेहा भसीन, जीशान खान और मिलिंद गाबा भी नजर आएंगे।