/mayapuri/media/post_banners/28b823fca244923fd58ad454c5a372aa115b32b71e6627275912f476c72b7bf3.jpg)
बिग बॉस 15 में जंगलवासियों के एक मौका दिया गया था कि वो एक टास्क जीतकर अपग्रेड होकर मुख्य घर के अंदर जा सकते हैं, लेकिन मुख्य घर में जाने की कीमत प्राइज मनी में से कुछ एमाउंट कम करके होगी। इस खेल में पाँच राउंड में से तीन राउड हो चुके हैं। पहले राउंड में कोई नहीं जीता। वहीं दूसरे राउंड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जीतकर मुख्य घर में पहुँच गए। और तीसरे राउंड में विशाल और शमिता ने जीत हासिल की।
/mayapuri/media/post_attachments/f5cccf67474b1eb3b71921d92c9181c4428d589d8e83684042c5d3b3d5ad2a7a.jpg)
इस दौरान जय भानूशाली ये कोशिश करते रहे कि वो टास्क को रद्ध करा सके ताकि प्राइस मनी की कीमत न घटे। जय की जोड़ी प्रतीक के साथ थी जो जय के विपरीत सोच रहे थे। वो मुख्य घर के अंदर जाना चाहते थे जिसके लिए वो टास्क परफॉर्म कर रहे थे। हालांकि जय ने उन्हें टास्क पूरा करने से रोक लिया।
/mayapuri/media/post_attachments/3cbbaaba8edfde9d45e295355b4deb6abed9eb562e246e588ad9db27392b7aa8.jpg)
अगली सुबह शमिता, करण और विशाल चाह रहे थे कि जय ये टास्क परफॉर्म करे। लेकिन जय अपना फैसला बदलने को बिलकुल तैयार नहीं है।
/mayapuri/media/post_attachments/6d1a7539aa7f060bf138019c4fa2b0368c13aa021536ac2c77f2ffd9b78303d0.jpg)
इसी बीच करण और तेजस्वी बात करते हैं। करण कहता है कि सब मुझे गुस्सा कम करने कहते हैं लेकिन मैं नहीं कर पाता। मुझसे नहीं होता। कैसे शांत रहूँ। मुझे चीजें अफेक्ट करती है। तेजस्वी कहती है कि मैं इस बात का ध्यान रखूंगी। जब भी तू गुस्सा करेगा, मैं तेरे साथ रहूँगी, तुझे रोकने के लिए।
/mayapuri/media/post_attachments/1c40bae850a385392b2d60e3d94f010342a6f96435725c72a4c880c47ad69b40.jpg)
अब देखना है कि कौन से दो कंटेस्टेंट टास्क में बेहतरीन प्रदर्शन कर मुख्य घर में प्रवेश करते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ec2ba74f573bce22980b7d72b39d02ca7b06e2943c2d4529f4ac689202fa7760.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)