Bigg Boss 16 Elimination: Priyanka Chahar Chaudhary हुई Bigg Boss के घर से बाहर By Asna Zaidi 12 Nov 2022 | एडिट 12 Nov 2022 06:36 IST in रियलिटी शोज़ New Update Follow Us शेयर Bigg Boss 16 Elimination: टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस'-16 (Bigg Boss 16) इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ जहां अर्चना शो से बेघर हो चुकी हैं, वहीं दूसरी तरफ शो के नॉमिनेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं अब बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से शो का टीजर सामने आ गया है जिसमें इस हफ्ते प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)शो से बाहर हो गई हैं. कलर्स मेकर्स द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि प्रियंका चाहर चौधरी का सफर शो से खत्म हो गया है. इस दौरान सलमान खान ने कहा कि उन्हें सदन में सबसे कम वोट मिले. हालांकि अब तक उन्हें बिग बॉस 16 का सबसे मजबूत खिलाड़ी माना जाता है. आपको बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघप होने के लिए प्रियंका चाहर चौधरी, सुम्बुल तौकीर खान और गोरी नागोरी को नॉमिनेट किया गया था. Salman ne di ek shocking news, kya gharwaalon ki tarah udd gaye aapke bhi hosh?🤯😲Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Vw7W1UPYf6— ColorsTV (@ColorsTV) November 12, 2022 प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) से पूछते हैं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं. अंकित जवाब देता है, "मुझे लगता है कि यह मेरी गलती है, मेरी वजह से प्रियंका शो से बाहर जा रही हैं". प्रियंका भी घरवालों को गले लगाकर रोती हुई नजर आ रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में प्रियंका चौधरी शो से बाहर होती है या नहीं. #Bigg Boss 16 #Priyanka Choudhary #Television news #Priyanka Chahar Choudhary out #television show #Television actress #bigg boss 16 updates #Ankit Gupta #bigg boss हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article